भारत हमेशा वीरों की धरती रही है, ज़ीरो देने का बात हो या क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने की, भारत के शेर हमेशा आगे रहते हैं…साल 2010 सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक मारा था, फिर सहवाग ने मारा, रोहित शर्मा ने तीन बार मारा, पर कौन जानता था 23 साल का लड़का ऐसा क्लास दोहरा शतक मारेगा…शुभमन गिल ने न सिर्फ दोहरा शतक मारा बल्कि एक ऐसी पारी खेली जो हम सबने तो पिछले कुछ सालों में नहीं देखी…शुभमन गिल ने जब मारना शुरू किया तो न्यूज़ीलैंड के बॉलर्स को बिल में घुसकर बचना पड़ रहा था…शुभमन गिल की तीन कहानी ऐसी है जो आपको सुननी चाहिए…युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ का किरदार उनकी ज़िंदगी में ख़ास है, पर कोई एक और है जिसने शुभमन गिल को गिल बनाया…लेकिन पहले बात करते हैं उनकी पारी के वो तीन गेंदें जिससे एक शानदार और दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ में से एक लौकी फॉर्ग्युसन का करियर खराब कर दिया है….कहते हैं T-20 वाले दौर में ग्राउंडेड चौका या क्लास बैटिंग का चलन ख़त्म हो रहा है, सचिन का चौका किसी को याद हो न हो पर युवराज का छक्का याद रहता है, पर यहां गिल के पास दोनों था…सूर्या के हवाई शॉट की तारीफ होती है तो गिल की उस शॉंट की तारीफ भी करनी होगी जो हम दिखाने वाले हैं…शुभमन गिल ने 145 गेंदों पर दोहरा शतक मारा, न्यूज़ीलैंड का 48वां ओवर…शुभमन गिल 182 के स्कोर पर खेल रहे थे, पीछे से कमेंटेटर ने कहा कि शायद भारत 350 रन न बना पाए, 48वां ओवर लॉकी फॉर्ग्युसन के हाथ में था, ये वो गेंदबाज़ हैं जो उमरान मलिक की तरह अपनी स्पीड से सबको परेशान करते हैं, पर यहां दो सर्वश्रेष्ठ के बीच युद्ध था…शुममन गिल ने लॉकी फॉर्ग्युसन की पहली गेंद पर छक्का मारा, गिल का स्कोर जा पहुंचा 188 रन, लॉकी ने अपने जीवन की सबसे अच्छी गेंद डालने की रणनीति बनाई, लॉकी ने एक शानदार गेंद फेंकी भी पर गिल ने गेंद को हवा में फेंक दिया, अब 23 साल का लड़का दोहरे शतक से मात्र 06 रन दूर था, ओवर की तीसरी गेंद और वो छक्का लॉकी फॉर्ग्युसन को याद रहेगा, एक महान गेंदबाज़ का एक नए लड़के ने न सिर्फ तीन छक्का मारा बल्कि दोहरा शतक भी पूरा किया, क्लास सिक्स मारकर दुनिया के गेंदबाज़ों का बता दिया है ये भारत का नया वीरेंद्र सहवाग है जो छक्के से 50, 150 रन और छक्के से ही दोहरा शतक पूरा करता है…शुभमन गिल की कहानी की शुरूआत यहां से नहीं होती है, शुरूआत होती है

राहुल द्रविड़ की परख के साथ…राहुल द्रविड़ ने साल 2018 में ही गिल का टैलेंट भाप लिया था, उस वक्त गिल की उम्र सिर्फ 19 साल थी, पर अंडर-19 टीम में गिल उप-कप्तान थे, राहुल द्रविड़ अंडर 19 के कोच थे, और उसी वक्त वो सुनील गावस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, सौरभ गांगुली से लेकर सहवाग तक को वीडियो दिखाकर कहा था ये देखो भारत में एक टैलेंट आने वाला है…शुभमन गिल ने सिर्फ 19 मैचों में ही एक हज़ार रन पूरा किया, 19 मैच में ही दोहरा शतक मार ऐसा करने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बना, ये खिलाड़ी सिक्सर तो मारता है पर चौके का किंग है, सचिन तेंदुलकर, VVS लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोटिंग, इंजमाम उल हक़ की तरह कोई चौका मारने वाला 21वीं सदी में आया है…

शुभमन गिल ने वनडे की महज 19वीं पारी में अपना दोहरा शतक जमाया. भारत के पहले दिग्गज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने भी शतक बनाया था लेकिन इतनी जल्दी किसी से बल्ले से इतनी बड़ी पारी नहीं आई थी. रोहित ने जब डबल सेंचुरी बनाई तो उनकी उम्र 26 साल और 186 दिन थी. वहीं पिछले साल जब बांग्लादेश दौरे पर ईशान किशन ने ये कमाल किया तो उनकी उम्र 24 साल 145 दिन थी. गिल ने 23 साल और 132 दिन में वनडे में दोहरा शतक जमाया….

शुभमन गिल की कहानी का दो किस्सा और है जो हम आपको अपनी अगली रिपोर्ट में बताएंगे, कहते हैं सचिन के परिवार से शुभमन गिल बहुत करीब है, सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ उनका नाम जोड़ा जाता था, ज़ाहिर तौर पर गिल छा गए हैं और शादी की उम्र में भी हो रही है तो आप उनकी गर्ल फ्रेंड की सच्चाई जानना चाहते होंगे…दूसरी कहानी है युवराज सिंह ने कैसे गिल को लेकर पहले भविष्यवाणी कर दी थी…