जिन्हें अंतिम संस्कार में पिंड देना, गया श्राद्ध करना और पितरों का तर्पण करना ढोंग लगता है, उन्हें ये रिपोर्ट आखिर तक सुननी चाहिए, हम दुनिया के उन दस लोगों के नाम बताने वाले हैं, जिनके अंतिम संस्कार में रीति-रिवाज के नाम पर इतने करोड़ रुपये खर्च किए गए कि उतने में एक छोटा देश बसाया जा सकता था. इनमें दसवें नंबर पर हैं, माइकल जैक्सन.

पॉप स्टार माइकल जैक्सन का निधन 25 जून, 2009 को हुआ था. उनके पार्थिव शरीर को कांसे के ताबूत में रखा गया था. माइकल जैक्सन के अंतिम संसकार में करीब 8 करोड़ रुपए का खर्च आया था.
इनके बाद नौंवे नंबर पर हैं मार्गरेट थैचर

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं मार्गरेट थैचर का निधन 2013 में हुआ था. मार्गरेट थैचर के अंतिम संस्कार में 2000 से ज्यादा स्टेट गेस्ट चर्च में मौजूद रहे. थैचर के अंतिम संस्कार में करीब 10 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
इनके बाद आठवें नंबर पर हैं प्रिंसेस डायना

ब्रिटेने के शाही परिवार की सबसे चर्चित हस्तियों में प्रिंसेस डायना का नाम सबसे मशहूर हैं. 31 अगस्त, 1997 को पेरिस में एक कार एक्सीडेंट में डायना की मौत हो गई. चूंकि डायना ने राजपरिवार से किनारा कर लिया था, ऐसे में उन्हें स्टेट फ्यूनरल तो नहीं दिया गया. तब उनके अंतिम संस्कार पर करीब 44 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
इनके बाद सातवें नंबर पर हैं क्वीन एलिजाबेथ

क्वीन एलिजाबेथ II की मां क्वीन एलिजाबेथ का निधन 2002 में हुआ. इसके बाद 9 अप्रैल, 2002 को वेस्टमिंसटर एबे में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार में करीब 2100 स्टेट गेस्ट शामिल हुए, कहा जाता है कि उनके अंतिम संस्कार में करीब 47 करोड़ रुपए खर्च हुए.
इनके बाद छठे नंबर पर हैं जॉन पॉल द्वितीय

इसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु रहे पोप जॉन पॉल द्वितीय का निधन साल 2005 में हुआ. उनके अंतिम संस्कार में करीब 200 वीवीआईपी शामिल हुए थे, जिसमें 70 करोड़ रुपए का खर्च आया था.
इनके बाद पांचवें नंबर पर हैं शिंजो आबे

8 जुलाई 2022 को शिंजो आबे पर एक रैली में हमला हुआ और इनकी मौत हो गई, इनके अंतिम संस्कार करीब 70 देशों के बड़े-बड़े नेता बुलाए गए, पीएम मोदी भी अपने दोस्त के अंतिम संस्कार में शामिल होने जापान पहुंचे, इनके अंतिम संस्कार में करीब 80 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है.
इनके बाद चौथे नंबर पर हैं जॉन एफ कैनेडी

अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की 22 नवंबर, 1963 को डलास शहर में हत्या कर दी गई थी. उनका अंतिम संस्कार एरलिंग्टन नेशनल सिमिट्री में किया गया था, जिसमें करीब 121 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
इनके बाद तीसरे नंबर पर हैं किम जोंग इल

नॉर्थ कोरिया के नेता और किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की मौत के बाद तो लोगों को जबरन रुलाया गया था. उनके अंतिम संस्कार पर करीब 325 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. किम जोंग इल के पार्थिव शरीर को प्योंगयांग के कुमसुसान मेमोरियल पैलेस में कांच से बने एक कॉफिन में रखा गया था.
इनके बाद दूसरे नंबर पर हैं भूमिबोल अतुल्यतेज

थाईलैंड के राजा भूमिबोल अतुल्यतेज का निधन साल 2016 में हुआ था, उनके अंतिम संस्कार के वक्त उनका पार्थिव शरीर सोने के रथ में रखकर घाट तक ले जाया गया था, कहा जाता है कि उनके अंतिम संस्कार में कुल 600 करोड़ रुपये का खर्च आया था.और इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं रोनाल्ड रीगन.

ये हैं अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रोनॉल्ड रीगन, जिनका निधन 93 साल की उम्र में साल 2004 में हुआ था, उस वक्त उनके अंतिम संस्कार में करीब 3250 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. यहां तक कि स्टॉक मार्केट बंद था, और सभी सरकारी कर्मचारियों तक की छुट्टी थी.
कुल मिलाकर इनके अंतिम संस्कार का खर्च 4 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा आता है, इसके अलावा इन महान हस्तियों की मौत के बाद जिस तरह देश और दुनियाभर में कारोबार पर ब्रेक लगा रहा है, उससे अरबों का नुकसान हुआ, बाला साहेब ठाकरे की मौत के बाद तो पूरी मुंबई थम गई थी, देश की आर्थिक राजधानी में उस दिन करोड़ों-अरबों का नुकसान हुआ था. इसीलिए हमने कहा कि अगर इनके अंतिम संस्कार में इतने खर्च नहीं होते तो एक छोटा देश या आईसलैंड तो बसाया ही जा सकता था. वैसे आप इस बारे में क्या सोचते हैं हमें कमेंट कर बता सकते हैं.