भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में टॉप पर फिनिश किया है और अब दो दिन बाद एडिलेड में इंग्लैंड से उसका मुकाबला होगा. यहां से मिली जीत टीम इडिया को फाइनल में पहुंचाएगी. लेकिन जब रोहित शर्मा का बल्ल पूरे टूर्नामेंट में शांत रहा है और दिनेश कार्तिक को जिस रोल के लिए लिया गया था. उसे निभाने में वो कामयाब नहीं हुए हैं. दिनेश कार्तिक को इस टूर्नामेंट में जितना भी मौका मिला है वो उसे उतना भुना नहीं पाये हैं. ऐसे में टीम इंडिया को सेमीफाइनल से पहले कुछ सोचने की जरूरत है. क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ अगर विराट कोहली और सूर्या नहीं चले तो क्या होगा. इसी का बैकअप रखने के लिए रोहित शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ऋषभ पंत को खिला दिया. वो सेमीफाइनल में भी क्यों खेलेंगे औऱ कैसे तुरुप का इक्का साबित होंगे वो भी आपको बताएंगे लेकिन पहले जानिए पंत को लेकर रोहित शर्मा ने क्या कहा.

जिम्बाब्वे से जब भारत का मैच शुरू हुआ तो वो पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका था. बस पहले स्थान के लिए लड़ाई थी. रोहित शर्मा टॉस करने और उतरे और जीतने के बाद बोले कि हमने एक बदलाव किया है. सबको लगा कि युजी चहल को मौका मिलेगा लेकिन रोहित शर्मा ने सबको चौंका दिया जब उन्होंने ऋषभ पंत का नाम लिया. रोहित शर्मा ने कहा कि पंत उन खिलाड़ियों में हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. हम उनको खिलाकर कॉन्फिडेंस देना चाहते हैं.

इस बयान से साफ था कि रोहित शर्मा कार्तिक के अब तक के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं वो ऑप्शन को विश्वास देना चाहते हैं. लेकिन कई लोगों का मानना था कि पंत को पहले से भी मौका मिलना चाहिए था. लेकिन रोहित ने पंत को ट्रंप कार्ड की तरह बचाकर रखा था. इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में पंत का खेलना क्यों जरूरी और खास है इस सवाल का जवाब पिछले दो सालों में छिपा है.

दरअसल ऋषभ पंत ने पिछले दो सालों में ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए बहुत रन बनाए हैं. उन्होंने मुश्किल वक्त में टीम इंडिया को जिताया है. गाबा का गुरूर तोड़ा है. भले ही वो जीत उन्होंने टेस्ट मैचों में दिलाई है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पिचों का खूब अंदाजा है. इसके अलावा ऋषभ पंत ने पिछले कुछ दिनों में इंग्लैंड के खिलाफ तो टी20 में भी रन बनाए हैं और टेस्ट में इंग्लैंड की धरती पर ही शानदार शतक लगाया था. हाल ही में हुई टी20 सीरीज में पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में 15 गेंदो में 26 पन बनाए थे. उस मैच में रोहित शर्मा ने पंत से ओपनिंग करवाई थी.

यहां रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चल रहा है तो कौन जानता है रोहित शर्मा पंत को राहुल के साथ ओपन भी करा दें. लेकिन दिनेश कार्तिक के ना चलने पर पंत भारत के लिए इसलिए भी जरूरी हैं क्योंकि मान लीजिए भारत के जल्दी विकेट गिर जाते हैं तो कार्तिक के मुकाबले पंत ज्यादा लंबी बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं और एक लेफ्ट हेंडर का ऑप्शन भी रोहित शर्मा को देते हैं. भले ही वो जिम्बाब्वे के खिलाफ ना चले हों लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वो बहुत काम आ सकते हैं. ऐसे में फाइनल से पहले और फाइनल में भी ऋषभ पंत भारत के लिए सबसे तेज हथियार साबित हो सकते हैं. क्योंकि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद अब केएल राहुल फॉर्म में आये हैं लेकिन उन्के अलावा कोई भी बल्लेबाज बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाया है.