झाऱखंड दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौबे ने अदाणी पावर प्लांट, गोड्डा का जायजा लिया. विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के लिए गोड्डा पहुंचे केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने करीब एक घंटे तक प्लांट के अधिकारियों के साथ बैठक की.

स्टेशन हेड रमेश झा, ओ एंड एम हेड प्रसून चक्रवर्ती और एचआर हेड अमित कुमार ने गुलदस्ता देकर माननीय मत्री का स्वागत किया. पावर प्लांट के एडमिन बिल्डिंग में उन्होंने अदानी पावर प्लांट व ललमटिया कोल फील्ड के वरीय पदाधिकारियों के साथ पर्यावरणीय संबंधी मुद्दों पर बैठक की. इस बैठक में उप वनमहानिदेशक (एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय, राँची) के प्रतिनिधि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल डायरेक्टर के के विश्वास, प्रभागीय वन पदाधिकारी संजय कुमार, एसडीओ गोड्डा बैजनाथ उरांव, सीओ गोड्डा के अलावा गोड्डा विधायक अमित मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव मेहता व महागामा के पूर्व विधायक अशोक भगत और अदाणी पावर के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

पावर प्लांट के अधिकारी ने पावर प्लांट परिसर में पर्यावरण प्रबंधन के लिए लगाए गए उच्च तकनीक के संयंत्रों की जानकारी दी. साथ ही उन्हें सुरक्षा से संबंधित नियमों और सीएसआर के कामों के बारे में भी जानकारी दी गई. केन्द्रीय मंत्री ने क्षेत्रीय पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी राजीव सिन्हा से पावर प्लांट के प्रबंधन के बारे में जानकारी ली, केन्द्रीय मंत्री ने बैठक के दौरान पावर प्लांट परिसर समेत पूरे गोड्डा के पर्यावरण संरक्षण को लेकर और अधिक वृक्षारोपण का सुझाव भी दिया.

केन्द्रीय मंत्री ने ललमटिया कोल फील्ड के महाप्रबंधक अरुपनंदा नायक और ओम प्रकाश चौबे से भी कोल फील्ड के पर्यावरण नियंत्रण से लेकर अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की. प्लांट परिसर में वृक्षारोपण करने के बाद अश्विनी चौबे ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश भी दिया.