मामला बेहद चौंका देने वाला है. दरअसल Unnao के बांगरमऊ थाने में एक एक सब्ज़ी बेचने वाले की पुलिस पिटाई की मौत की ख़बर जंगल में आग की तरह फैली. देखते ही देखते उन्नाव की सड़कों पर Police के खिलाफ़ आम लोगों का गुस्सा निकल आया. लेकिन बड़ी बात ये है कि Thane में मौत कैसी हुई ? किसने उसका Murder किया ? या उसकी Normal Death है ? ख़बर लिखे जाने तक आरोपी पुलिसकर्मियों पर धारा 302 तहत मुक़दमा लिख दिया गया है. और अब मामले की जांच हो रही है।
#Unnaodeathcase #bangarmaudeath #Unnaomurdercase #sabziwalekokisnemara
source