हवा को देखकर जो भांप लें हालात उसे कहते है योगी आदित्यनाथ, अपराध से पहले एक्शन लेने वाले का नाम है बुलडोजर बाबा…इधर यूपी में अशांति की साज़िश रचने वालों को अंदाजा भी नहीं था कि उनका घर दूसरों के घर पर पत्थर मारने से पहले ही बुलडोजर से गिरा दिया जाएगा.
दो तस्वीरें देखिए, ये मेवात में वो अपराधी है जो खुलेआम घूम रहे है, और ये UP के जौनपुर के वो अपराधी है जो एक गलती करते ही धरे गए, UP पुलिस ने एक दो नहीं बल्कि 33 आरोपियों को बैठा कर नाश्ता करवा दिया..

पहले सुनिए जौनपुर में ऐसा हुआ क्या कि योगी को आदेश देना पड़ा, और कहना पड़ा कि राष्ट्र के ख़िलाफ़ जो जाएगा NSA लगाकर जेल में डाल देंगे…ये वो चेहरे हैं जिनके कारनामे सुनकर आप हिल जाएंगे, एकदम मेवात की तरह ही UP के जौनपुर में भी प्लानिंग थी, बस फर्क इतना था वहां की पुलिस सो रही थी जबकि योगी की पुलिस ने बिना देरी किए एक्शन लिया और एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. दरअसल
29 जुलाई को मुहर्रम का जुलूस निकला था, जौनपुर के थाना मीरगंज में एक समुदाय के लोगों ने भारत विरोधी नारे लगाए. इसका वीडियो 31 को वायरल हो गया, और उसके बाद जो हुआ वो उनकी कई पीढ़ी याद रखने वाली है. वीडियो वायरल होते ही मीरगंज पुलिस ने पता लगाया इसमें कौन-कौन था. सड़क पर पाकिस्तान ज़िंदाबाद का नारा लगाकर ये सभी घर चले गए, कोई नहा रहा था, कोई खा रहा था, तभी पीछे से पुलिस पहुंच गई, जितने लोग जुलूस में थे उतनी पुलिस ने एक-एक को पकड़ना शुरू किया और जो हुआ वो सुनिए.
पुलिस के एक्शन के कारण मीरगंज में हालात बदल गए, जो लोग जौनपुर को मेवात बनाने की तैयारी में वो घरों में छिप गए, और हालात सामान्य रह गया. पर सोचिए अगर पुलिस न होती, बाबा के बुलडोजर का डर न होता तो क्या UP में योगी की कुर्सी हिलाने वाला मकसद कामयाब हो जाता

मेवात की जनता की एक मांग है, बस ऐसा ही CM हरियाणा में भेज दो, पर सच्चाई ये है कि योगी का कोई विकल्प नहीं है
अगर हरियाणा पुलिस ने UP पुलिस की तरह एक्शन लिया होता तो आज बेकसूरों की जान न जा रही होती, सबकुछ शांत होता
हरियाणा के CM पर योगी की तरह एक्शन लेने का दबाव है, योगी मॉडल का ताना देकर दिल्ली के नेता उनकी फजीहत कर रहे हैं
UP के हालात मेवात की तरह ही होते, बस अंतर इतना है हरियाणा के सीएम और UP के सीएम में लाख गुना का फर्क है, और यही फर्क बताता है बवाल कहां होता है और बुलडोजर कहां चलता है! मेवात की जनता इसिलिए कह रही है योगी जी आ जाएंगे तो सबकुछ ठीक कर देंगे, क्योंकि अभी यूपी में पत्थर उठाना तो दूर एक बार पत्थर के आस-पास भी कोई पहुंचे तो फिर सीधा बाबा का बुलडोजर इलाज करने पहुंच जाता है.