मफियाओं को फर्जी बाबाओं की काली कमाई का राज
एक तरफ हमारे देश में करोड़ों लोग गरीबी झेल रहे हैं और दूसरी तरफ माफिया हैं जो सरकारी जमीनों और कमजोरों के पैसे पर कब्जा करके ऐश कर रहे हैं. कुछ फर्जी बाबा हैं जो गरीबों और जरूरतमंदो को बेवकूफ बनाकर अरबों कमा रहे हैं. जेल में बैठकर भी आपना साम्राज्य चला रहे हैं. कुछ भ्रष्टाचारी नेता हैं जिन्होंने जनता का पैसा लूटकर अकूत दौलत इकट्ठा कर ली है. फिर उनके गुनाह साबित भी हो गए, जेल चले गए लेकिन हराम की कमाई उनके बच्चों के काम आ रही है. ऐसे कितने नेताओं को आप जानते हैं. लेकिन सवाल जो आम आदमी के मन में है वो ये कि क्या भ्रष्टाचारी नेताओं, फर्जी बाबा और माफियाओं की अवैध संपत्ति को जनता के नाम कर देना चाहिए.

5 साल में फर्जी बाबाओं और माफियाओं की ईडी ने कितनी संपत्ति जब्त की देखिए आंकड़ा
ये कितनी संपत्ति हो सकती है आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. अकेले उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद करीब 5 हजार करोड़ की संपत्ति माफियाओं से सरकार ने जब्त की है. सोचिए ये तो देश के एक राज्य के कुछ माफियाओं की कुछ संपत्ति है. तो पूरे देश के माफियाओं के पास कितना पैसा होगा.
अब एक आंकड़ा और सुन लीजिए, 2016 से 2022 के बीच ईडी ने 85 हजार करोड़ से ज्यादा की सपत्ति भ्रष्टाचारियों से जब्त की है. हर साल का आंकड़ा भी आपको बताएंगे लेकिन पहले कुछ ऐसे बाबाओं के पैसे की हकीकत भी जान लीजिए जिन्हें अदालत ने दोषी ठहरा दिया है और वो जेल में सजा काट रहे हैं.

पहला है गुरमीत राम रहीम, जिसे रेप का दोषी माना गया और जेल में समय बिता रहा है, हरियाणा सरकार के मुताबिक, उसके पास अकेले हरियाणा में 1600 करोड़ की संपत्ति है. इसके अलावा विदेशों में भी उसका पैसा लगा है और देश के लगभग हर प्रदेश में उसकी संपत्ति है. जिसका कोई सही आंकड़ा किसी के पास नहीं है. आसाराम बापू भी रेप का दोषी ठहराया गया है, गुजरात पुलिस के मुताबिक उसके पास 10 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. एक और है संत रामपाल जो सलाखों के पीछे है और उसके पास अरबों की संपत्ति है.

फर्जी बाबाओं का एक दम अमीर होने के पीछे की वजह जानें
खास बात जानते हैं क्या है, कि ये सभी बाबा पहले गरीब हुआ करते थे लेकिन फिर स्वंयभू बाबा और संत का चोला पहना. सोचिए इनके पास ये पैसा कहां से आया और किसका है. अगर समझ आ रहा है तो बताइए माफियाओं से लेकर फर्जी बाबाओं तक के पैसे पर किसका अधिकार है.

सीएम योगी ने माफियाओं और फर्जी बाबाओं पर कसी नकेल
योगी आदित्यनाथ ने सरकार में आने के बाद कहा था कि, जिसने भी सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है उनसे हर हाल में हमारी सरकार वसूली करेगी. और योगी का बुलडोजर पूरे प्रदेश में चला भी है लेकिन बाकी लोगों का क्या. जिन गरीबों और कमजोरों को लूट लिया गया. जो डर की वजह से शिकायत भी नहीं कर पाये. अकेले अतीक से यूपी सरकार ने 11 हजार करोड़ से ज्यादा संपत्ति जब्त की है और अभी अरबों की संपत्ति कुर्क होनी बाकी है.

मुख्तार अंसारी से योगी सरकार ने करीब 500 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. गैंगस्टर यशपाल से 150 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई है. भूमाफिया देवेंद्र सिंह से 110 करोड़ की संपत्ति जब्त की है.
ऐसे ही ना जाने कितने गैंगस्टर-माफिया, भ्रष्ट नेता और फर्जी बाबा हैं जिनके पास अभी भी अकूत संपत्ति है. जो गलत तरीके से अर्जित की गई है. बताइए उसके साथ क्या किया जाना चाहिए.