2017 का चुनाव आया तो नेहा सिंह राठौर ने पूचा यूपी में का बा. सोशल मीडिया पर बवाल हो गया. लेकिन दोबारा फिर आ गये बाबा. 2019 का चुनाव आया तो नेहा सिंह राठौर ने पूछा देश में का बा, तो एक बार फिर दिल्ली में आ गये बड़े बाबा. बिहार चुनाव से पहले नेहा राठौर ने पूछा बिहार में का बा. तो वहां भी आ गए बाबा. अब 2024 चुनाव से पहले फिर से नेहा राठौर ने पूछा है यूपी में का बा. तो जवाब देने खुद ही मैदान में आ गए बाबा और बता दिया यूपी में का बा.

नेहा सिंह राठौर ने कानपुर देहात में हुए अग्निकांड और बुलडोजर एक्शन के बाद एक गाना रिलीज किया था. जिसमें सीधे तौर पर उसके लिए सरकार को दोषी ठहराया गया था. इसी गाने पर बवाल हुआ तो यूपी पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को नोटिस थमा दिया. जिस पर नेहा राठौर ने कहा कि वो नोटिस का कोई जवाब नहीं देंगी. ये सब चल ही रहा था कि उनके पति को नौकरी से निकाल दिया गया. नेहा राठौर ने पिछले साल ही यूपी के हिमांशु से शादी की थी और वो बिहार से हैं.

एक बार उन्हें बॉयफ्रेंड से बात करते हुए उनकी मां ने पकड़ लिया था. तब नेहा के भाई ने फोन तोड़ दिया था लेकिन तब भी नेहा पूरे परिवार के खिलाफ चली गई थी. नेहा के घरवाले भी कभी नेहा के गाने से खुश नहीं थी. उनके भाई ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर तुम्हारी यही हरकतें रहीं तो सड़क पर कटोरा लेकर भीख मांगोगी. और अब उनकी वजह से पति की नौकरी चली गई ऐसा आरोप खुद नेहा के पति ने लगाया है.

क्योंकि नेहा राठौर ने पूछा था यूपी में का बा. तो सीएम योगी ने खुद बताया है कि टेंशन लेने की जरूरत नहीं है यूपी में हैं बाबा.
बाइट- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी
नेहा सिंह राठौर के गीतों को समझना है तो इस विवाद पर आये बयान देख लीजिए. अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी सरकार एक गायक की आवाज को दबाना चाहता है. मनीष सिसोदिया ने कहा है कि यूपी की सरकार एक गायिका से डर गई. लेकिन ये कोई पहली बार तो है नहीं जब नेहा राठौर ने गाना गाया है. वो हर चुनाव से पहले गाना गाती हैं.
दृष्टि आईएएस अकाडमी से नौकरी करने वाले नेहा के पति हिमांशु को अनुशासनहीनता पर जब नौकरी से निकाला गया तो उन्होंने कहा कि,

इस्तीफा जिस समय मांगा गया वो टाइमिंग काफी कुछ बयां कर रही है. नेहा की घटना के बाद ये चीज़ अगर हो रही है तो कोई कोइंसीडेंस नहीं है.
नेहा सिंह राठौर को लेकर यूपी सरकार कुछ बोले ना बोले लेकिन वो रोज बोल रही हैं. अब उन्होंने कहा कि, पुलिस के नोटिस का वो कोई जवाब नहीं देंगी.
क्योंकि कानपुर देहात की घटना के बाद लगा कि इस पर मुझे कुछ लिखना और बोलना चाहिए, इसलिए मैंने यूपी में का बा पार्ट 2 निकाला, जिस पर यूपी पुलिस ने ऐतराज़ ज़ाहिर कर दिया. उन्हें लगता है कि मेरे गीत समाज में तनाव को हवा दे रहे हैं और माहौल गीतों के ज़रिए माहौल ख़राब हो रहा है, इसलिए मुझे नोटिस भेज दिया गया.
Scroll GFX OUT
नेहा के नोटिस का जवाब देने के सवाल पर यूपी पुलिस का कहना है कि अगर वो जवाब नहीं देती हैं तो उन्हें फिर से नोटिस दिया जाएगा.