ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर के फैंस दुखी हैं, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने तो माता रानी से दुआं मांगी है कि पंत जल्द स्वस्थ होकर फील्ड पर लौटें. ये पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया का ट्वीट है जिन्होंने लिखा है
माता रानी कृपा करें ऋषभ पंत पर, माता कृपा रखना ऋषभ पंत पर, उम्मीद है वो जल्द सब ठीक होगा.

दानिश कनेरिया के अलावा शोएब मलिक से लेकर शाहीन अफरीदी तक ने पंत की सलामत की दुआं की है, इसके अलावा पंत की सो कॉल्ड एक्स गर्लफ्रेंड उर्वशी रौतेला ने भी एक भावुक पोस्ट लिखा है. पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी इस हादसे के बाद से काफी टेंशन में हैं. पहले उन दोनों का पोस्ट देखिए फिर आपको बताते हैं कपिलदेव ने इस हादसे पर कितनी बड़ी बात कही है.

उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ सफेद दिल की इमोजी अपलोड कर लिखा है प्रार्थना कर रही हूं, जिसे लोग ऋषभ पंत से जोड़कर देख रहे हैं, जब से लोगों ने उर्वशी को पंत के नाम से ट्रोल करना शुरू किया है, तब से ऊर्वशी पंत के बारे में कोई बात नहीं करतीं, लेकिन अक्सर ऐसे पोस्ट अपलोड करती है, जिनका इशारा ऋषभ पंत की ओर ही होता है. 25 साल के पंत का उर्वशी से अब कोई रिश्ता नहीं है, फिलहाल उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी है, जिन्होंने ट्वीट कर लिखा है गेट वेल सून ऋषभ पंत.

देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती पंत की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है, डॉक्टर्स की टीम लगातार उनकी देखरेख में जुटी है, लेकिन हॉस्पिटल की बेड पर पड़े-पड़े पंत को धवन की बात जरूर याद आ रही होगी, जब दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल खेलने के दौरान पंत ने धवन से पूछा था कि कोई एक सलाह जो आप मुझे देना चाहते हों, तो धवन ने कहा था भाई गाड़ी धीरे चलाया कर, अगर गाड़ी कम स्पीड में होती तो शायद इतना बड़ा हादसा नहीं होता. पंत और धवन के बीच बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. और ये भी पता चला है कि बीते कुछ महीनों में ही यूपी पुलिस ने ओवरस्पीडिंग के चलते पंत की गाड़ी का दो बार चालान किया था, उनके घर चालान भेजा गया लेकिन पंत ने उसे नहीं भरा. अगर उस चालान से भी सबक लिया होता तो गाड़ी स्लो होने की स्थिति में नुकसान कम हो सकता था. अगर आप भी ज्यादा तेज गाड़ी चलाते हैं तो सतर्क हो जाएं क्योंकि मर्सिडीज जैसी गाड़ी में जब इतना नुकसान हो सकता है तो नॉर्मल कार में क्या होगा ये कहा नहीं जा सकता. हादसे के बाद पंत के शरीर पर कपड़े तक नहीं थे, वो खुद वहां पहुंचे बस ड्राइवर और दूसरे लड़कों को बता रहे थे कि मैं क्रिकेटर ऋषभ पंत हूं, क्योंकि चेहरा देखकर कोई पहचान भी नहीं पा रहा था. इसीलिए करोड़ों की गाड़ी रखने वाले खिलाड़ियों के लिए कपिलदेव ने कहा है कि

ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी जो करोड़ों कमाते हैं, अपना पर्सनल ड्राइवर रख सकते हैं, किसी-किसी को ड्राइविंग का शौक होता है, मैं जब एक उभरता हुआ खिलाड़ी था तो मेरी मोटबरबाइक का एक्सीडेंट हुआ था, उसके बाद मेरे भाई ने कभी मोटरबाइक नहीं चलाने दी. अगर पंत के साथ ड्राइवर होता तो शायद ये हादसा टल सकता था.
लेकिन कहते हैं होनी को कौन टाल सकता है, 2022 के शुरुआत से ही पंत के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा था. आधा हिंदुस्तान बुरे दौर से गुजर रहे पंत को टीम से बाहर करने की मांग कर रहा था, लेकिन किसी को नहीं पता था कि पंत के साथ इतना बुरा हादसा होने वाला है कि उनके पिच पर वापसी के लिए दुआं करनी पड़ेगी, हिंदुस्तान के बड़े-बड़े स्टार क्रिकेटर कोहली से लेकर पांड्या तक और सहवाग से लेकर आकाश चोपड़ा तक पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.