बिकरू कांड तो आपको याद होगा. अब विकास दुबे सरकार का पीछा नहीं छोड़ने वाला है. विकास दुबे के सहारे बीएसपी प्रदेश के ब्राह्मणों को रिझाने का काम करेगी. अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को रिहा कराने का जिम्मा अब BSP ने लिया है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बीएसपी भी विकास दुबे के परिवार के साथ है और बीजेपी अब इसको मुद्दा ब ना सकती है.
#khushidubey #bikarukanpur #vikasdubey #mayawati #bsp #uttarpradesh b
source