शाहिद आफरीदी पानी भरेंगे, AB डिविलियर्स शाबाशी देंगे, गेंदबाज़ कोई भी हो सूर्या सबको तोड़ेगा
सूर्य कुमार यादव का एक शॉट देखकर दुनिया बोली ये नया किंग है,भारत को मिला डिविलियर्स
दुनिया के महान क्रिकेटरों ने बता दिया,विराट के जाने के बाद कौन संभालेगा नंबर तीन की कुर्सी

कहते हैं सूर्य कुमार यादव दुनिया के इकलौता ऐसे खिलाड़ी हैं जो 25 गेंद पर शतक मार सकते हैं, मैदान पर 11 खिलाड़ी उसका कुछ नहीं कर सकते हैं, ऐसी जगह छक्का मारेगा कि बॉलर का बल्ब भी फ्यूज़ हो जाएगा…दुनिया के दिग्गजों ने बता दिया ये तूफान दुनिया के गेंदबाजों को उड़ा ले जाएगा, न किसी के पास सूर्य कुमार की कमज़ोरी है, न किसी के पास उसकी तकनीक पर सवाल, वो खड़ा होता है, तो तलवार की तरह बल्ला चारों दिशाओं में चलाता है…दुनिया के दिग्गजों की भविष्यवाणी क्या है बताएं उसके पहले आप वो तस्वीर देखिए जिसने सूर्य कुमार का भविष्य बता दिया है….हांगकॉंग के तेज़ गेंदबाज हारूस हसन 20वां ओवर ले कर चले, सामने खड़े थे, सूर्यकुमार यादव, डर के मारे हारून का पैर कांप रहा था, सूर्या को जो गेंद फेंकी वो फुलटॉस वाइड होने वाली थी, लेकिन सूर्य कुमार ने प्वाइंट के ऊपर से ऐसा छक्का मारा, कमेंटेटर्स के पास शब्द नहीं थे, 20वें ओवर की दूसरी गेंद, हारून तेजी से सूर्य कुमार के लिए दौड़े तो गेंद कम से कम दो फीट वाइड थी, लेकिन सूर्या ने ऐसा अद्भुत छक्का मारा, डिविलियर्स ने टीवी पर ही शाबाशी दी होगी, आफरीदी की हवा टाइट हो गई होगी, सहवाग भी ऐसा शॉट नहीं मारते, दुनिया के दिग्गज बोले ये इंडिया का नया किंग बनेगा…तीसरी गेंद पर फिर छक्का, स्डेडियम सूर्य कुमार का दीवाना हो गया, हारून हसन की तीन गेंदों पर खेले गए तीन शॉट ने बता दिया भारत को बहुत बड़ा खिलाड़ी मिला है, सूर्य कुमार यादव क्रिकेट में नए कीर्तिमान जोड़ेंगे, 26 गेंदों में 68 रन, 6 छक्कों से हॉंगकांग ही नहीं दुनिया ने लोहा माना कि इंडिया को हराना है तो सूर्या को आउट करना होगा…

एक बार की बात है, सूर्य कुमार यूपी के वाराणसी में रहते थे, 10 साल की उम्र में ही सूर्य कुमार ने अपने चाचा से कहा चाचा तेंज गेंद फेंको मुझे डर नहीं लगता है, चाचा फेंकते रहे, पसीना पोछते रहे, सूर्या ने सबको उड़ा-उड़ा कर मारा, कहते हैं सूर्य कुमार के चाचा ही पहले कोच बने, जिन्होंने नाच कर शॉर्ट खेलना सिखाया….आज दुनिया के दिग्गज सूर्य कुमार को नए युग के क्रिकेट का किंग कहते हैं…आज चारों ओर सूर्य ही छाए हुए हैं, सोशल मीडिया पर उनके लिए कमेंट्स की बाढ़ आई है तो वहीं कई दिग्गजों ने भी उनकर खुलकर तारीफ की है. उनके खेल के मुरीद गॉड ऑफ इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी हुए हैं, उन्होंने उनके लिए ट्वीट किया है कि
‘ Amazing सूर्यकुमार यादव, सभी शॉट बेहतरीन थे लेकिन प्वाइंट पर स्कूप शॉट लगाकर जो 6 लगाया वह काफी शानदार था…;

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में शतक जड़ने वाले सूर्यकुमार की आकाश चोपड़ा ने जमकर ताऱीफ की, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के महान एबी डी विलियर्स के साथ बल्लेबाज की तुलना की. आकाश चोपड़ा ने कहा , सूर्य की पारी न केवल बहादुरी वाली थी बल्कि खेल की समझ के बारे में भी थी, उन्हें पता था क्षेत्ररक्षक कहां थे. दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा तो ये तक कहते हैं, अब इंडिया की टीम सूर्य कुमार के बिना पूरी ही नहीं होगी, न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस सूर्यकुमार के बल्लेबाजी से हैरान हैं और उन्होंने बताया कि उनका 360 डिग्री एंगल में खेलने से बॉलर को समझ में ही नहीं आता है गेंद कहां फेंकनी है…सूर्य कुमार की तारीफ में पोटिंग ने तो उन्हें नया डीविलियर्स बता दिया, और ये तक कहा कि साउथ अफ्रीका के डीविलियर्स और सूर्या में कोई अंतर ही नहीं है, ये तारीफ सुनकर पाकिस्तान के कई खिलाड़ी सनक गए, सलमान बट ने तो यहां तक कह दिया, आप तारीफ कर सकते हैं, लेकिन डीविलियर्स की तरह सूर्या सात जन्मों में नहीं बन पाएंगे…सूर्य कुमार यादव की बैटिंग ऐसी है कि वो कभी भी 25 गेंदों पर शतक जड़ सकते हैं, हांगकॉंग के खिलाफ मात्र 26 गेंदों पर 68 रन की पारी खेल बता दिया उनको दूसरा डीविलियर्स कहने से अच्छा कहिए नया और स्मार्ट सूर्य कुमार डीविलियर्स…एशिया कप में हार्दिक पांड्या और सूर्य कुमार की बैटिंग के दम पर टीम इंडिया किसी भी टीम को हरा सकती है, रोहित चलें न चलें, विराट चलें न चलें और केएल राहुल भले जीरो पर आउट हो जाएं लेकिन इंडिया कहता है अभी सूर्य कुमार औऱ पांड्या बाकी हैं..दिग्गजों की तरह क्या आपको भी लगता सूर्य कुमार एबी डीविलियर्स से भी ख़तरनाक साबित होंगे..