विराट और गांगुली की पहली बार कैमरे पर कैद हुई दुश्मनी
विराट कोहली और गांगुली के बीच की दुश्मनी खुलकर सामने आ चुकी है, सौरभ गांगुली का BCCI से जाना, कैप्टन विराट कोहली को कप्तानी से हटाना, फिर टीम से भी साइड लगाने की पूरी INSIDE स्टोरी बाहर आ चुकी है, क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों का झगड़ा अब ड्रेसिंग रूम से बाहर आ चुका है! जब विराट कोहली और सौरभ गांगुली का सामना हुआ तब सच का सामना भी हुआ, जो सच्चा उसने सीना चौड़ा किया जो गलत था उसने नज़रें छिपा ली…सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल है, तस्वीरों की कहानी तभी समझ पाएंगे जब आप जान पाएंगे विराट और गांगुली में किस बात को लेकर कट्टर दुश्मनी है…ऐसी कौन सी बात है कि विराट कोहली और गांगुली कैमरे पर भी लड़ाई लेकर आ गए!

3 दिसंबर 2020 को विराट कोहली को भनक लग गई थी कि उन्हें कप्तानी से हटाए जाने के बारे प्लान हो रहा है
सौरभ गांगुली और विराट के बीच मतभेद की नींव यहीं से पड़ी, विराट कोहली को अंदाजा था कि दादा ऐसा करेंगे!
सौरभ गांगुली ने मीडिया में कहा कि विराट कप्तानी न छोड़े, जबकि अंदर से उन्हें हटाने का पूरा एजेंडा तैयार था!
विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी, इस मौके का फायदा उठाकर सौरभ गांगुली ने विराट पर एक वार कर डाला
मीडिया में ख़बर आई तब गांगुली ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की, और कहा कि विराट पर दबाव ज्यादा था
कुछ घण्टे बाद ही विराट ने गांगुली की पोल खोल दी, विराट कहते हैं, न किसी ने मुझे रोका न किसी ने थैंक्यू कहा!
कोहली ने उसी वक्त BCCI के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला तो सौरभ गांगुली गुस्से से लाल हो गए, और फिर बनाई कहानी !
2021 में साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरिज़ से पहले दादा ने कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया !
कोहली वनडे वर्ल्डकप 2023 तक कप्तान बने रहना चाहते थे, पर गांगुली ने उन्हें बिना किसी तर्क हटा दिया था !
साउथ अफ्रीका सीरिज़ ख़त्म होने के बाद ही विराट ने बिना BCCI को बताए टेस्ट मैच की कप्तानी भी छोड़ दी थी !

ये लड़ाई अब तक अंदर ही अंदर चल रही थी पर अब बाहर खुलकर आ गई है, दिल्ली और बैंगलोर का मैच चल रहा था, विराट कोहली बाऊंड्री पर फिल्डिंग कर रहे थे, ठीक बगल में सौरभ गांगुली बैठे थे, विराट ने कैच पकड़ने के बाद दादा की तरफ घूरा, और अपने अंदाज में जवाब दिया, पर इससे हैरान वाली तस्वीर भी है, मैच खत्म होने के बाद जब सभी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब विराट ने दादा से हाथ नहीं मिलाया….सौरभ गांगुली विराट का मुंह देखते रह गए, ये दोनों फोटो ही सोशल मीडिया पर वायरल है, और BCCI की दुश्मनी पहली बार खुलकर बाहर आ गई है, विराट ने जब बैक टू बैक शतक मारा था तब लोग गांगुली को टैग कर सवाल पूछ रहे थे, बिना तैयारी के ही रोहित शर्मा को कप्तान बनाना भारी पड़ा था, विराट ने जिस वक्त T=20 की कप्तानी छोड़ी थी उस वक्त उनका जीत प्रतिशत 70 फीसदी था, लेकिन रोहित ने कप्तान बनते ही T-20 वर्ल्डकप में करारी हार खाई, यानि टीम की लड़ाई में भारत का नुकसान होता रहता है, हालांकि कहा जाता है विराट और गांगुली दोनों का विवादों से नाता रहता है, विराट के ख़िलाफ़ कभी खिलाड़ी खुलकर आए तो कभी सौरभ गांगुली को लेकर ड्रेसिंग रूम में कई बार झगड़ा हुआ, जब रोहित की कप्तानी की बात आई तो विराट को दिक्कत हुई, जब गांगुली को हटाकर द्रविड़ को कप्तानी की बात आई तो ख़बर आई कि गांगुली और द्रविड़ में टशन चल रहा है, गांगुली खुद चैपल के साथ बदनाम हुए, और टीम को भारी नुकसान हुआ था…
ब्यूरो रिपोर्ट, GLOBAL BHARAT TV