KL राहुल जब मैदान पर आए तो बांग्लादेश के खिलाड़ियों की प्लानिंग थी कि राहुल को पहले ओवर में ही OUT करना है, अगर आज राहुल जल्दी आउट हो जाते तो शायद करियर का सूरज भी अस्त हो जाता. पर मैदान पर और मैदान के बाहर कुछ ऐसा हुआ जो आपको ज़रूर देखना चाहिए. KL राहुल परेशान थे, फॉर्म की तलाश कर रहे थे, यहां तक वो जूनियर खिलाड़ी सूर्या, और पांड्या से भी बात कर रहे थे पर सही ज्ञान मिला उनको कोहली के पास.

दरअसल विराट कोहली वो सब देख चुके हैं जो KL राहुल देख रहे थे, यहां तक कि लोग उनकी बेटी, उनकी पत्नी अनुष्का तक पहुंचने की धमकी तक देते रहे थे, लेकिन एक खिलाड़ी सबका जवाब अपने खेल से ही देता है. विराट कोहली कितने फॉर्म में हैं सब जानते हैं, लेकिन कोहली के फॉर्म में लौटने की कहानी दूसरी थी, और राहुल की कहानी दूसरी है,

राहुल को कोहली ने ऐसा गुरुमंत्र दिया कि एडिलेड की पिच पर बांग्लादेश का नक्शा ही बदल गया. ये वीडियो देखिए कैसे विराट कोहली केएल राहुल को ये सीखा रहे हैं कि कैसे शॉट खेलना है, वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और राहुल द्रविड़ भी खड़े हैं, इसमें कोहली ने राहुल को ये समझाया कि कहां गलती हो रही है, करीब दो घण्टे से ज्यादा की प्रैक्टिस में विराट का फोकस खुद से ज्यादा KL राहुल पर था. जिसके बाद राहुल ने ऐसा आत्मविश्वास दिखाया कि मैच से ठीक पहले द्रविड़ ने कहा.

केएल राहुल बेहतरीन खिलाड़ी हैं, ओपनिंग जोड़ी को लेकर हम कोई बदलाव नहीं करने वाले हैं, हां दिनेश कार्तिक दर्द से परेशान हैं, इसलिए उनके नाम पर विचार किया जा रहा है.
हालांकि इस मैच में कार्तिक को भी जगह मिली, कार्तिक सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन फिलहाल राहुल का फॉर्म देखिए. राहुल ने जब छक्का मारा तो कोहली का रिएक्शन देखने लायक था. राहुल ने जब चौका मारा तो कोहली बुस्ट कर रहे थे, अर्धशतक पूरा होने पर गले मिले, लेकिन उससे पहले जो कोहली ने किया उसकी तस्वीर अब वायरल हो रही है. राहुल अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में इसे साबित करने में उन्हें काफी वक्त लग गया. KL राहुल ने आज विश्वकप 2022 में अपना पहला अर्धशतक लगाया, और 32 गेंदों पर 50 रन बनाए, इस छोटी सी पारी में 4 छक्के और तीन चौके लगाए.

राहुल का क्लास जिसे पता है वो उनकी 44 गेंद पर 64 रनों की पारी नहीं भूलते, ये उनके अच्छे फॉर्म की एक शानदार पारी थी. टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली नंबर एक पर है, उनका आत्मविश्वास ऐसा लौटा है कि पहले KL राहुल को सलाह देते दिखे फिर फिर पांड्या को समझाया, उसके बाद दिनेश कार्तिक जब फ्री हिट पर छक्का नहीं मार पाए तो विराट ने कहा आंख बंद करके मारना था. हालांकि कार्तिक बांग्लादेश को नागिन डांस नहीं करवा पाए, और OUT हो गए.

रोहित शर्मा कप्तान हैं लेकिन खुद अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं,इसलिए कप्तान न होते हुए भी विराट कोहली कप्तान की भूमिका में है. सूर्यकुमार यादव टी20 की रैंकिंग में रिज़वान को हटाने में सफल साबित हुए, और ज़िंदगी में पहली बार वो नंबर एक पर पहुंचे हैं, सूर्य कुमार ने 15 गेंद में 30 रन बनाए, भारत ने 184 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में लग रहा था बांग्लादेश की टीम सस्ते में ही आउट हो जाएगी, लेकिन केएल राहुल और कोहली से बहुत तेज़ बल्लेबाज़ी बांग्लादेश के ओपनर लिटिन दास ने की, जिनकी तूफानी पारी ने एक वक्त सबको डरा दिया था, हालांकि KL राहुल की शानदार फिल्डिंग ने पूरा खेल बदल दिया, बारिश के बाद जैसे ही टीम दोबारा मैदान पर आई लिटिन दास को रन आउट कर दिया, और आख़िरकार जीत भारत की हुई, सबकुछ अच्छा होने के बीच ये पहला विश्वकप है जिसमें रोहित शर्मा का बल्ला ख़ामोश है, जो भारत के लिए एक संकट है. इस हार के साथ ही बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है, जबकि भारत को सेमीफाइनल का टिकट मिल चुका है, अब भारत का अगला मैच जिंम्बाब्वे से है जहां जीत की काफी गुंजाइश है.