28 सितंबर शाम 7.30 बजे मैच शुरू होते ही या तो राहुल की किस्मत खुलेगी या विराट का बल्ला बतौर ओपनर चलेगा, क्योंकि विराट फॉर्म में लौट चुके हैं, रोहित टीम इंडिया में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं, इस बात के संकेत वो पहले भी दे चुके हैं कि विराट हमारी ओपनिंग के लिए अच्छे ऑप्शन हैं, रोहित खुद ही ओपनर और कप्तान भी हैं, इसलिए फील्ड पर उनकी जोड़ी किसके साथ ज्यादा अच्छी जमेगी ये उन्हें खुद ही तय करना होगा. अफ्रीका के खिलाफ मैच में रोहित नया प्रयोग कर सकते हैं, और विराट को बतौर ओपनर ले सकते हैं, क्योंकि श्रेय्यस अय्यर और सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिर भी लोगों की डिमांड यही है कि राहुल को टीम से बाहर कर दिया जाए, जिस पर रोहित ने बड़ा ही शानदार जवाब दिया है, हम वो जवाब आपको सुनाएं उससे पहले आपको बताते हैं विराट और राहुल में कौन बेस्ट ओपनर हो सकता है.

विराट ने इंटरनेशनल टी-20 में 9 मैचों में ओपनिंग की है और 400 रन बनाए हैं
इसमें 48 चौके और 11 छक्के शामिल हैं, एक शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं
जबकि राहुल ने इंटरनेशनल टी-20 में 47 मैचों में ओपनिंग की है,1590 रन बनाए
128 चौके और 64 छक्के शामिल हैं,16 अर्धशतक लगाए शतक एक भी नहीं लगा
यानि आंकड़ों के हिसाब से राहुल विराट पर भारी हैं, लेकिन विराट अभी फॉर्म में हैं
अगर कोई खिलाड़ी फॉर्म में हो तो फिर उसका असर मैच पर दिखता है, राहुल एशिया कप के दौरान से ही फॉर्म में नहीं हैं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने तो राहुल एक और दो रन बनाकर ऐसे आउट हुए जैसे लगा कि वो खेलने नहीं बल्कि कोटा पूरा करने आए हों, इसीलिए पूरा देश एक सुर में राहुल जैसे खिलाड़ी को हटाकर विराट कोहली से ओपनिंग करवाने की मांग कर रहा है, अगर कोहली ओपनिंग के लिए नहीं आते हैं तो सूर्यकुमार या दीपक हुड्डा से भी रोहित ओपनिंग करवा सकते हैं, क्योंकि कोहली जैसे बल्लेबाज का तीन नंबर पर होना भी टीम इंडिया के लिए जरूरी है, ये बात रोहित अच्छी तरह समझते हैं, इसिलिए रोहित से ओपनिंग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि

राहुल भाई (कोच राहुल द्रविड़) से मेरी बात हुई थी, उन्होंने कहा कि विराट कोहली से कुछ मैचों में हमें पारी की शुरुआत करवानी चाहिए, क्योंकि तीसरा ओपनर बल्लेबाज हमारे पास है. बाहर अभी खिचड़ी पक रही है कि ऐसा नहीं वैसा होना चाहिए तो मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि राहुल हमारे लिए मैच विजेता भी है, टी-20 वर्ल्डकप में हम राहुल के साथ ही पारी की शुरुआत करेंगे, इस जगह पर हम ज्यादा प्रयोग नहीं करने वाले, वो हमारे लिए एक अहम खिलाड़ी हैं.
हालांकि रोहित का ये बयान एशिया कप के तुरंत बाद का था, एशिया कप में जब राहुल का बल्ला नहीं चल रहा था तो अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित ने विराट को बतौर ओपनर उतारा था और विराट ने 61 गेंद में 122 रन की पारी खेलकर ये बता दिया था की ओपनिंग हो या मिडिल ऑर्डर विराट का बल्ला चलता है तो सामने वाले गेंदबाज धुआं-धुआं हो जाते हैं, हालांकि उस मैच में रोहित बाहर बैठे थे. आईपीएल में भी जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए विराट बतौर ओपनर उतरते हैं तो शानदार कमाल दिखाते हैं, हालांकि रोहित विराट पर इतना भरोसा कर पाएंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी.