विराट का बल्ला अब ऐसे बोल रहा है कि दुनिया के क्रिकेट में उनका खौफ लौट आया है, रन मशीन कोहली अब फिफ्टी ऐसे लगा रहे हैं मानो जिम में उठक-बैठक कर रहे हों. इस समय वो भी विराट की तारीफ करते नहीं थक रहे जो बुरे वक्त में उन्हें संन्यास और टी20 छोड़ देने की सलाहें देते थे. मैच से पहले बांग्लादेशियों ने भी कुछ ऐसी ही गलती कर दी थी, उन्होंने भारत को चैलेंज दे दिया. जिसे मैच में लेकर विराट कोहली उतरे थे वो हर शॉट के बाद ऐसे रिएक्शन दे रहे थे मानो बांग्लादेशी खिलाड़ियों से कह रहे हों आज तुम्हारा नागिन डांस निकाल दूंगा. इस मैच में विराट कोहली ने एक पचासे से दो रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वो भी आपको बातएंगे लेकिन पहले कोहली की इस लाजवाब पारी का लुत्फ ले लीजिए.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज की, जिसमें एक बार फिर विराट कोहली हीरो बनकर उभरे. किंग कोहली इस मैच में भी आउट नहीं हुए और नाबाद रहे. विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली. जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था. इस पारी के दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 145 से ऊपर रहा. उनकी नाबाद पारी की बदौलत ही टीम इंडिया 184 रन बनाने में कामयाब रही
अब आपको बताते हैं कि इस पारी के दौरान विराट कोहली ने कौनसे दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उसके बाद बताएंगे कि कैसे विराट कोहली ने केएलर राहुल की फॉर्म में वापसी के लिए मदद की.

विराट कोहली ने श्रीलंका के महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा है. विराट कोहली अब टी20 वर्ल्डकप में दुनिया के सब बल्लेबाजों से आगे निकल गए हैं. विराट कोहली ने सभी टी20 वर्ल्डकप में मिलाकर 23 पारियों में 1065 रन बना लिए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं जिन्होंने 31 मैचों में 1016 रन बनाए थे, जबकि यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल 965 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा किंग कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी की है. सचिन तेंदुलकर वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा 21 अर्धशतक लगाए हैं वनडे और टी20 को मिलाकर, विराट कोहली ने भी अब इतने ही अर्धशतक बना दिए हैं और अभी वर्ल्डकप में भारत के मैच बाकी हैं तो ज्यादा दिन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन का ये रिकॉर्ड भी अब नहीं बचने वाला है

विराट कोहली की इस पारी पर मैच हारने के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब उल हसन ने कहा कि, विराट की बैटिंग न हमें मैच से बाहर कर दिया था वो लिटन दास ने थोड़ी उम्मीद जगाई थी. यही वो बांग्लादेशी कप्तान हैं जो मैच से पहले भारत को चैलेंज दे रहे थे कि उलटफेर के लिए तैयार रहो. लेकिन विराट कोहली ने उनके मंसूबे नाकाम कर दिये.
विराट कोहली का रंग में आना भारतीय टीम के लिए डबल फायदा लेकर आया है, एक तो कोहली खुद रन बना रहे हैं और दूसरों से भी बनवा रहे हैं. दरअसल केएल राहुल फ़ॉर्म से बाहर चल रहे थे. लेकिन विराट कोहली ने उन्हें समझाया कि इस दौर से मैं अभी बाहर आया हूं. वो मैच में भी हर बॉल और शॉट के बाद राहुल के पास जाकर उनकी तारीफ कर रहे थे और उन्हें सलाह भी दे रहे थे. जो ना सिर्फ केएल राहुल के काम आई बल्कि टीम इंडिया को जीत भी दिलाई. इसके अलावा वो मैदान पर शाकिब से भी भिड़ गए थे क्योंकि एक बाउंसर को अंपायर से जब कोहली ने नो बॉल मांगा तो शाकिब उनसे कहने लगे कि आपोक ऐसा नहीं करना चाहिए, लेकिन कोहली ने कहा कि मैं अपनी टीम की जीत के लिए कुछ भी करूंगा.