ऑस्ट्रेलिया की टीम अश्विन को छोड़कर अब जडेजा पर रिसर्च कर रही है, कि वो खिलाड़ी क्या खाकर उतरता है, कैसे बॉल को घुमाता है और फिर विकेट चटका ले जाता है, क्योंकि पांच दिन का टेस्ट ढाई दिन में खत्म करना हर किसी के वश की बात नहीं होती. हद तो तब हो गई जब टेस्ट मैच के तीसरे दिन सुबह-सुबह मैच शुरू हुआ, और 90 मिनट के भीतर ही ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर गए, हम आपको ताश के पत्तों की तरह कंगारुओं के विकेट ढहने का किस्सा सुनाएं, उससे पहले ये तस्वीर देखिए, जिसमें जडेजा की डाइट का राज छिपा है.

ये तस्वीर जडेजा ने जनवरी 2023 में पोस्ट की थी, जिसमें एक तस्वीर के साथ लिखा है कीटो डाइट लेने के बाद ये नया दोस्त है. ये डाइट इतनी खतरनाक होती है कि बांग्ला फिल्मों की हीरोइन मिष्टी मुखर्जी का कीटो डाइट के कारण ही मौत हो गई थी, इसमें कार्बोइहाइड्रेट बिल्कुल कम और प्रोटीन सबसे ज्यादा दिया जाता है, इसमें गिनी-चुनी सब्जियां, चिकन, मटन और मछली जैसी चीजें खाते हैं. यहां तक कि कोहली जैसे फिट खिलाड़ी भी इस डाइट को पूरी तरह फॉलो नहीं करते, पर चोट के बाद जडेजा ने इस पर फोकस किया. और जैसे ही रणजी में वापसी की वहां अपना कमाल दिखाया, फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच पंजा जड़ा और फिर दूसरे टेस्ट में तो कहर ढाह दिया.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया 262 पर ऑल आउट हुई
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी, 53 रन बनाने में 9 विकेट गिर गए
तीसरे दिन का मैच शुरू होते ही अश्विन ने ट्रेविस हेड को बोल्ड किया, फिर स्मिथ को LBW कर दिया
उसके बाद जडेजा का तूफान आया, पहले लाबुशेन, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, लायन और कुन्हमैन को बोल्ड किया.

जबकि एक खिलाड़ी को कोहली के हाथों कैच आउट करवाया. उसके बाद टीम इंडिया जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो राहुल का बल्ला फिर शांत रहा, लेकिन रोहित का बल्ला ऐसे गरजा कि कंगारू कांपने लगे, 20 गेंद में ही 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली, पर सातवें ओवर में ही पुजारा के चक्कर में उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा, जिस पर कई लोग कह रहे हैं कि रोहित ने बड़ा दिल दिखाया और पुजारा को कहा भाई 100वां टेस्ट में तु रिकॉर्ड बना, पुजारा ने तो छक्के के साथ विनिंग शॉट लगाया ही उधर कोहली ने नया रिकॉर्ड भी बना लिया है, पहले दिन अंपायर ने उन्हें गलत आउट दिया तो कोहली ऐसे गुस्सा हुए मानो मैच छोड़कर ही निकल जाएंगे, पर डगआउट में जब छोले-भटूरे आए तब जाकर कोहली का गुस्सा शांत होता दिखा, और जैसे ही बैटिंग के लिए उतरे तीन शानदार चौकों की मदद से 20 रनों की पारी खेली और ये पारी ही इतनी बड़ी हो गई कि टेस्ट में कोहली सबसे तेज 25 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए, उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. हालांकि सचिन का शतक वाला रिकॉर्ड अभी कोहली से दूर जरूर है, पर उसे तोड़ने का प्लान भी कोहली जरूर बना रहे होंगे. वर्ल्ड कप में हार के बाद टीम इंडिया के खेल में जिस तरह का सुधार हुआ है, उसकी तारीफ तो बनती ही है, पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जो पांच दिन का टेस्ट भी नहीं खेल पा रहे क्या उनकी फीस कटनी चाहिए, क्योंकि कई लोग ऐसा कहने लगे हैं कि जब टेस्ट तीन दिन में ही खत्म होना है तो फिर पांच दिन का रखने की क्या जरूरत है, आप इस पर क्या कहेंगे, कमेंट कर बता सकते हैं.