KL राहुल का फॉर्म ख़राब है, ये बात सिर्फ आप नहीं जानते बल्कि KL राहुल भी जानते हैं, जब कोई बल्लेबाज़ T20 में पहला ओवर मेडेन झेल जाता है तो सबको सहवाग जैसे बहादुर बल्लेबाज़ों की याद आती है. सवाल उठता है जो बल्लेबाज़ OUT ऑफ फॉर्म है उसे इतना मौका क्यों दिया जा रहा है? पार्नेल का पहला ओवर मेडेन झेलने के बाद KL राहुल पार्नेल के ही दूसरे ओवर में 14 गेंदों पर 9 रन बनाकर OUT हो गए, रोहित शर्मा और KL राहुल दोनों अपनी फॉर्म की तलाश में हैं. हालत ये थी कि पावर प्ले में टीम का स्कोर 36 गेंदों पर 33 रन था, और रोहित-राहुल OUT हो चुके थे? विराट कोहली मैदान पर आए और फिर लड़खड़ाती पारी को संभाला? लेकिन सवाल है KL राहुल को इतना मौका क्यों मिल रहा है? विराट कोहली के OUT होते ही टीम लड़खड़ा गई, यानि जिस बात का डर था ठीक वैसा ही हुआ.. भारत के पांच विकेट पचास रन से पहले ही गिर गए

KL राहुल को खाता खोलने के लिए 8 गेंदों का सामना करना पड़ा, हालांकि उसके बाद एक छक्का लगाया, ऐसा लगा आज तो भाई पक्का खेलकर ही जाएगा, लेकिन तीन रन और बनाकर राहुल ने आसान सा कैच स्लिप पर खड़े खिलाड़ी को पकड़ा दिया.
IPL के मास्टर राहुल को पर्थ में 14 गेंदों में से 11 गेंदे समझ में नहीं आई. और OUT हो गए, सूर्य कुमार यादव ने 30 गेंदों में 50 रन बना लिए, यानि रोहित और KL राहुल और रोहित की गेंद मिला दें तो सूर्या ने उतने में ही 50 रन बना दिए. ऐसे विषम हालात में भी सूर्य कुमार ने 40 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली. यानि राहुल को सूर्या से सीखना होगा, बड़े मुकाबले में बड़े स्कोर कैसे करते हैं! सवाल उठता है

क्या सूर्य कुमार यादव विराट कोहली से बड़े खिलाड़ी बनेंगे? क्योंकि एक साल में 7 अर्धशतक लगाकर विराट नंबर एक पर थे, लेकिन सूर्य कुमार यादव ने साल 2022 में 9 अर्धशतक लगाकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया, एक हज़ार रन बनाने के मामले सूर्य कुमार यादव दुनिया के पहले बल्लेबाज़ हैं. 573 गेंदों पर ही एक हज़ार रन पूरे कर लिए, एक कैलेंडर ईयर में सूर्य कुमार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी बन गए हैं.
दीपक हुड्डा को मौका मिला लेकिन वो बिना खाता खोले ही OUT हो गए, विराट कोहली की फॉर्म, सूर्या पांड्या की क्लास की वजह से सबकी कमी छिपी है, नहीं तो राहुल पर रोहित शर्मा जवाब नहीं दे पाते. खुद कप्तान का फॉर्म अच्छा न होना संकट की बात है. बाबर आज़म की तरह रोहित का बल्ला भी ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहा है. भारतीय टीम ने 20 में 133 रन बनाए, जिसमें आधे से ज्यादा रन सूर्या का है. जब सूर्य कुमार यादव बैटिंग करने आए तब भारत संकट में था, लेकिन मुश्किल हालात में शानदार क्लास में बैटिंग करते हुए सूर्या ने सबको बता दिया, मैदान छोटा हो या बड़ा मारने वाला मारकर जाता है.