लॉरेंस बिश्नोई के एक इंटरव्यू ने पंजाब पुलिस की नींद उड़ा दी है, सीएम भगवंत मान से लेकर डीजीपी तक सब यही सोच रहे हैं उसने जेल से इंटरव्यू दिया कैसे, एबीपी न्यूज ने जब उसका इंटरव्यू चलाया तो बॉलीवुड की गलियारों में सनसनी मच गई,उसने इस इंटरव्यू में सिर्फ सलमान का नहीं बल्कि शाहरूख खान का भी नाम लिया, एक-एक खुलासे इतने बड़े थे कि हर आम इंसान सुनकर डर जाए.सबसे बड़ा खुलासा तो उसने यही किया कि मूसेवाला को मारने की प्लानिंग एक साल से चल रही थी, उत्तर प्रदेश के एक गैंगस्टर ने उसके गुर्गों को हथियार दिए थे, फिर पंजाब तक सारा साजों-सामान पहुंचा और फिर साजिश रच गई, पहले एक-एक खुलासों की फेहरिस्त देख लीजिए फिर आपको उसका जेल ब्रेक प्लान बताते हैं.

खुलासा नंबर1- मेरे बाद गोल्डी बराड़ मेरे गैंग को संभालेगा, उसी ने मूसेवाला मामले की पूरी प्लानिंग बनाई, मुझे पता था कि ऐसा होने वाला है, एक साल से प्लानिंग थी लेकिन मैं इसमें शामिल नहीं था

खुलासा नंबर 2- हम शोहरत के लिए कुछ भी नहीं करते, अगर ऐसा होता तो शाहरूख खान को मार देते, किसी और को मार देते, जुहू बीच पर कोई भी बॉलीवुड का मिलता उसका खेल खत्म कर देते. हमें शोहरत या पैसे से मतलब नहीं, सलमान खान ने हिरण को मारा, वो हमारे समाज से माफी मांगे वरना हम ठोस जवाब देंगे.

खुलासा नंबर 3- हम कोई आतंकवादी नहीं है, हम खालिस्तान के खिलाफ हैं, पाकिस्तान के खिलाफ हैं, हमारे ऊपर जो टैग लगाया जा रहा है, मैं उसी की सच्चाई बताने आया हूं, हमने शुरुआत में कुछ गलत किया उसी की सजा 9 साल से काट रहा हूं. जेल से बाहर आया तो गौशाला खोलूंगा, गायों की सेवा करूंगा, मेरा भाई अभी गौशाला बनवा रहा है.

खुलासा नंबर 4- जेल में कई लूज प्वाइंट होते हैं, फोन इधर से उधर हो जाते हैं, ये कोई बड़ी बात नहीं है, हम जेल में ये सब मैनेज कर लेते हैं, हमारे खिलाफ समाज में जो नेगेटिव बातें हो रही थी, हमने उसी को दूर करने के लिए आपसे कॉन्टैक्ट किया.
लॉरेंस बिश्नोई ने ये बातें एबीपी के जगविंदर पटियाल को दिए इंटरव्यू में कही, जिससे हर इंसान हैरान है कि इतने बड़े गैंगस्टर को इतना फ्री जेल में कैसे छोड़ दिया गया है, जब वो जेल से इंटरव्यू दे सकता है तो फिर उसके लिए मोबाइल रखना या अपने गुर्गों को आदेश देना कितना आसान होगा, क्या पंजाब पुलिस ने अपनी जेलों की सुरक्षा इतनी ढिली छोड़ दी है कि कोई भी कुछ भी कर लेता है, बठिंडा जेल के जेलर कहते हैं ये वीडियो मेरे यहां का नहीं है, पेशी पर गया होगा तो शायद उधर ही रिकॉर्ड हुआ हो तो क्या पुलिसवाले लॉरेंस से मिले हुए थे, लॉरेंस के पिता पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल रहे, ये खुद लॉ का स्टूडेंट रहा है, पर कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ता, हम इसकी बातों का न तो समर्थन करते हैं और ना ही ये जानते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई की बातें कितनी सही है, पर आपको इसलिए ये सुनाया ताकि सिस्टम की खामियां उजागर हो सके, कभी यूपी की जेल से पार्टी का वीडियो आता है, तो कभी बिकरू कांड वाली खुशी दूबे डांस करती दिखती है, पर ऐसा इंटरव्यू अब तक के इतिहास में शायद पहली बार आया है, जो पंजाब जैसे राज्य के लिए कितना ब़ड़ा खतरा है, आप खुद बता सकते हैं.