सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्डकप में कमाल कर रहे हैं. और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए भूत बन गए हैं जो दिन में भी उन्हें डराता रहता है. याद कीजिए कैसे पाकिस्तान के लोग शेखी बघारते रहते थे और कोहली को चिढ़ाते रहते थे कि हमारा बाबर नंबर वन है, हमारा रिजवान नंबर वन है. वो बात अलग है कि बाबर और रिजवान जिम्बाब्वे और श्रीलंका जैसी टीमों के साथ खेलकर स्कोर बनाते रहते थे. अब देखिए ऑस्ट्रेलिया में कैसे दोनों भी बिल्ली बन गए हैं और रन बनाने जैसे भूल ही गए हैं. लेकिन वहीं भारतीय खिलाड़ियों को देखिए कैसे विराट कोहली और स्काई ने ऑस्ट्रेलिया में रनों का अंबार लगा दिया है. सूर्यकुमार यादव ने तो वो कर दिखाया है जो विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं कर पाये. जिसके लिए भारतीय प्रशंसक कबसे इंतजार कर रहे थे. ये करने में वो कैसे कामयाब हुए हैं वो भी आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि सूर्यकुमार का नया कारनामा क्या है और कितना बड़ा है.

सूर्यकुमार यादव अब टी20 के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के रिजवान अहमद को पछाड़कर आईसीसी की रैंकिंग में पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है. सूर्यकुमार यादव के अब आईसीसी रैंकिंग में 863 हैं. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के रिजवान अहमद हैं, जिनके 842 अंक हैं. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे के 792 अंक हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम चौथे नंबर पर हैं, जिनके 780 अंक हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली 10वें नंबर पर है, जिनके 638 रेटिंग अंक हैं.
सूर्य कुमार यादव ने ये नंबर वन की पोजीशन ऐसे ही नहीं हासिल की है. वो इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
GFX IN- कमाल की फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने इस साल अब तक 27 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 960 रन बनाए हैं. SKY ने ये रन 183.90 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इन रनों को बनाने के लिए सूर्यकुमार यादव ने 8 अर्धशतक और एक शतक लगाया है.

अगर सूर्यकुमार यादव के पूरे टी20 इंटरनेशनल करियर में 38 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 177.31 के स्ट्राइक रेट से कुल 1204 रन बनाए हैं. जिसमें 11 अर्धशतक और एक शतक शामिल है.
अगर टी20 में बॉलर्स की रैंकिंग की बात की जाये तो उसमें अफगानिस्तान के राशिद खान नंबर वन पर हैं.
राशिद के नाम 700 रेटिंग अंक हैं. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा हैं. उनके नाम 697 रेटिंग पॉइंट हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी 694 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार भारत के बेस्ट बोलर हैं. वो 649 रेटिंग पॉइंट के साथ 11वें नंबर पर मौजूद हैं.
दुनिया के दिग्गज मान गए है कि सूर्या मतलब किंग ऑफ T20 क्रिकेट, हर बॉल पर चौका छक्का भी मारेगा, हर मैच में रन भी बनाता है…सूर्या को नंबर एक की कुर्सी मिलने पर कौन कौन बधाई देगा?