कहते है मैच में कुछ भी हो सकता है, पाकिस्तान के लिए दो बड़ी ख़बर है, एक तरफ इमरान खान को गोली मारने की ख़बर दूसरी तरफ पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को शानदार तरीके से हरा दिया है…हम आपको बताते है क्या सेमीफाइन तक जा सकती है, ऐसा होना नहीं होना भारत के हाथ में समझिए पूरा गणित…क्योंकि जिस जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर बाहर गेट पर खड़ा किया था अब वही फिर सेमीफाइनल का टिकट दिला सकता ह…साउथ अफ्रीका पर मिली 33 रनों की जीत के बाद जो तस्वीर बनी है, उसके हिसाब से पाकिस्तान के लिए खेल अभी भी खत्म नहीं हुआ है…अगर हालात आगे उसके हिसाब से जाते हैं, तो बाबर आजम की टीम अभी भी सेमीफाइनल में जगह बना सकती है..वो समीकरण क्या है

दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद पाकिस्तान चार मैचों में दो जीत और 2 हार से 4 अंक बटोरकर सुपर 12 के ग्रुप में तीसरे स्थान पर आ गया है.
पाकिस्तान का नेट रन रेट भी 1.117 प्लस में है. ऐसे में अब जो तस्वीर बन रही है, उसमें पाकिस्तान की भलाई के लिए उपरवाले को भी कुछ रंग भरने की जरूरत है.
और ऐसा तभी होगा, जब अगर रविवार को खेले जाने वाले दिन के पहले मैच में नीदरलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा देगी.
अपने आखिरी लीग मैच में हारने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की प्वाइंट्स टेली पांच पर ही अटकी रह जाएगी.
रविवार को इस मैच में अगर यह बड़ा उलटफेर हो जाता है, तो यहां से पाकिस्तान की बांग्लादेश पर जीत उसका भला करेगी
लेकिन यह भला तभी होगा, जब रविवार के तीसरे मुकाबले में जिंबाब्वे भी भारत को पटखनी दे दे
रविवार को दूसरा ही मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के हारने के बाद पाकिस्तान को सेमीफाइल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को हराना ही होगा. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के पांच मैचों से कुल छह प्वाइंट्स हो जाएंगे. लेकिन इससे पहले उसे दक्षिण अफ्रीका की हार की दुआ करनी होगी. अगर ऐसा नहीं होता है, तो दक्षिण अफ्रीका सात प्वाइंट्स के साथ अंतिम चार का टिकट हासिल कर लेगा. लेकिन साथ ही उसे भारत की हार की भी कामना करना होगी. अगर जिंबाब्वे जीत जाता है, तो उसका तो किसी भी तरह भला नहीं होगा, लेकिन सिकंदर रजा की टीम की हार पाकिस्तान के लिए रास्ता बना देगी.
भारत की हार की सूरत में बांग्लादेश पर पाकिस्तान की जीत से भारत और पाकिस्तान दोनों के छह-छह अंक हो जाएंगे,
लेकिन वर्तमान में पाकिस्तान (+1.117) को फायदा यह है कि उसका नेट रन-रेट भारत (+0.730) से बेहतर हैं.
वहीं, अगर दक्षिण अफ्रीकी-नीदरलैंड का मैच बारिश से धुल जाता है, तो भी पाकिस्तान के लिए रास्ता खुला रहेगा.
इस सूरत में दक्षिण अफ्रीका के छह ही प्वाइंट्स रह जाएंगे, लेकिन इस सूरत में भी उसे सिर्फ भारत की जिंबाब्वे से हार की जरूरत होगी.
वहीं, अगर दक्षिण अफ्रीका जीत जाता है, तो भी पाकिस्तान पास यही रास्ता है कि किसी तरह फिर भारत जिंबाब्वे से हार जाए. साथ ही वह, बांग्लादेश को भी मात दे दे.
इस तरह से होगा यह कि भारत के हारने की सूरत में वह प्वाइंट्स के मामले में भारत के बराबर हो जाएगा, लेकिन नेट रन रेट भारत से बेहतर हो जाएगा. दूसरी ओर एक तस्वीर यह भी है कि अगर दक्षिण अफ्रीका अप्रत्याशित रूप से नीदरलैंड के हाथों हार जाता है और इसके बाद खेले जाने वाले मैच अगर बांग्लादेश पाकिस्तान को अपने आखिरी में मैच पीट देता है, तो सेमीफाइनल के दरवाजे बांग्लादेश के लिए भी खुल जाएंगे क्योंकि उसके छह अंक हो जाएंगे और वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ जाएगा.