कहानी उस हरमनप्रीत की जिसके फैन धोनी भी हैं, जो विराट से अच्छा खेलती है
भारत में क्रिकेट को पूजा जाता है…हालांकि महिला क्रिकेट टीम को कभी सम्मान नहीं मिला…जैसे लगान में आमिर ख़ान की टीम अंग्रेज़ों से लड़कर जीत हासिल करती है, वैसी ही कहानी देश की महिला क्रिकेट टीम की है…हरमनप्रीत कौन है? जिनसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, KL राहुल, ऋषभ पंत को सीखना चाहिए?

एक बेटी जिसने क्रिकेट की सोच बदल दी, जिसकी PM मोदी भी तारीफ कर रहे
कॉमनवेल्थ गेम्स में जब महिला टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी तब रोती हुए हरमनप्रीत ने PM मोदी से मुलाकात की थी…उस वक्त मोदी ने सहारा देते हुए कहा था एक दिन ऐसा खेलो दुनिया तुम्हें सलाम करे…और हरमनप्रीत ने कर दिखाया…युवराज सिंह ने 12 गेंदों में 50 रन बनाए तो हरमनप्रीत ने 11 गेंदों में 43 रन बना दिए…विराट शतक मारना भूल गए लेकिन हरमनप्रीत शतक पर शतक बना रही है? लेकिन क्या आप जानते है हरमनप्रीत की वो कहानी जो आपके साथ होती तो आप क्रिकेट की तरफ देखते तक नहीं…पंजाब का मोगा शहर, जाट परिवार में 1989 जन्मी हरमनप्रीत जब बड़ी हुई तो वीरेंद्र सहवाग का करियर चरम पर था…हरमनप्रीत को किसी लड़के से प्यार नहीं हुआ बल्कि वीरेंद्र सहवाग के स्टाइल से प्यार हो गया…वो उनकी कायल हो गई..और टीवी के सामने ही सहवाग की तरह खेलने की प्रैक्टिस करने लगी…पहले उनके पिता को लगा ये बच्ची है! बाद में जब बेटी ने कहा मैं क्रिकेट खेलूंगी तब परिवार का दिमाग ही घूम गया…एक बेटी क्रिकेट खेलेगी वो भी जाट की बेटी…मां ने एक बार हरमनप्रीत कौर को थप्पड़ मारा और बैट तोड़कर फेंक दिए, लेकिन हरमनप्रीत ने हार नहीं मानी…जैसे-जैसे हरमनप्रीत बड़ी हुई सहवाग का आग विश्व क्रिकेट में बरस रहा था…बस हरमप्रीत ने भी ठाना वो भी टीम इंडिया की वीरेंद्र सहवाग बनेगी…इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच में हरमनप्रीत ने 111 गेंदों पर 143 रन बना डाले, आख़िरी के 43 रन सिर्फ 11 गेंदों पर, ये किसी महिला टीम की खिलाड़ी की तरफ से खेली गई सबसे शानदार पारी है…ऐसा कारमाना हमारे विराट-रोहित भी कम कर पाते हैं…आज सहवाग तो रिटायर हो चुके है, लेकिन हरमनप्रीत के खेलने का अंदाजा जो देखता है वही कहता है कि वो भारत की नई वीरेंद्र सहवाग है! लेकिन वो वक्त था साल 2017 का जब सहवाग पहली बार हरमनप्रीत कौर के फैन बन गए, 2017 महिला क्रिकेट विश्वकप में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला था…भारत के दो विकेट 10 के स्कोर पर ही गिर गए थे, तब आई सनसनी हरमनप्रीत…ऑस्ट्रेलिया के गेंदवाज़ों का धागा खोल दिया, 115 गेंद में ही 171 रनों की पारी खेल दी, जिसमें 20 चौका और 7 छक्का शामिल था…वो सेमीफ़ाइनल का मैच भारत ने जीत लिया था…जिसके बाद सहवाग ने कहा-
हरमनप्रीत कौर की ताउम्र याद रखी जाने वाली पारी.. कितनी सफाई से वो शॉट खेलती हैं. उन्हें बैटिंग करते देखना अद्भुत है. उन्होंने अकेले ही भारतीय पारी में 60 प्रतिशत रन जोड़े… उन्होंने फैन बना लिया है…Gilchrist, Sachin, Ponting, Dhoni please sit down. Greatest World Cup innings I have ever seen
हरमनप्रीत कौर की बैटिंग पर वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट

पांड्या से भी तेज़, युवराज सिंह की तरह छक्के, सचिन की तरह रनों का पहाड़ !
हरमनप्रीत फिलहाल महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है, ये उनका पांचवां शतक था, वो जब भी शतक बनाती है पारी बड़ी होती है, जैसे 143 रन, 171 रन, कभी वीरेंद्र सहवाग को टीवी पर देखकर पैक्टिस करने वाली महिला क्रिकेटर आज सहवाग से चार कदम आगे खड़ी है…जिसपर देश को गर्व होना चाहिए, लेकिन अफसोस IPL से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक सिर्फ विराट, धोनी को पूजा जाता है…हरमनप्रीत कौर अगर पुरूष टीम में होती तो आज इनका नाम आपको न बताना पड़ता…ये तस्वीरेंतब की है जब हरमनप्रीत ने PM मोदी से मुलाकात की थी…उस वक्त कामनवेल्थ गेम्स के फाइनल मुकाबले में भी हरमनप्रीत ने 43 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि फिर भी टीम हार गई थी, लेकिन तब मोदी ने मुलाकात के दौरान एक अच्छी बात कही थी..महान व्यक्तियों की प्रसिद्धी कोई रोक नहीं सकता है…कौर को आप विराट-रोहित-पांड्या की तरह टीवी विज्ञापन में कम देखते है, लेकिन जिसमें दम होता है दुनिया उसे खुद देखती है, या कह सकते है देखना पड़ता है…इंग्लैंड की ज़मीन पर जाकर भारतीय महिला टीम ने 23 साल बाद सीरिज़ अपने नाम किया, जिसमें हरमनप्रीत कौर की ये 143 रनों की पारी धोनी की 148 रनों की पारी की तरह हमेशा याद रखी जाएगी