रविंद्र जडेजा को लगी गहरी चोट, लेकिन दिनेश कार्तिक को होना पड़ेगा बाहर!
ऋषभ पंत-दिनेश कार्तिक में फंस गए रोहित शर्मा, कार्तिक सबसे बड़े फिनिशर
कार्तिक, आवेश ख़ान, चहल हो सकते हैं बाहर, टीम में आएंगे ये तीन खिलाड़ी

अगर आप भारत के कप्तान होते तो क्या करते? सबसे बड़ा मैच है? जहां हार की कोई गुंजाइश ही नहीं है, पूरा इंडिया जीत के लिए मैच देखेगा लेकिन रविंद्र जडेजा की चोट ने भारत को संकट में डाल दिया है…अब तैयारी बदलनी होगी…मैदान पर उतरने से पहले रणनीति नई बनानी होगी…कहते हैं किसी के होने से कोई होता है. तो जडेजा के होने से कार्तिक टीम में थे, लेकिन अब जडेजा बाहर हुए तो क्या कार्तिक को भी सबसे बड़ा फिनीशर होने के बाद भी बाहर बैठाया जाएगा? ऐसा क्यों होगा आपको समझाएं उससे पहले समझिए…ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में कौन बेस्ट है? बांग्लादेश के ख़िलाफ़ आख़िरी ओवर में दिनेश कार्तिक का 22 रन कौन भूल सकता है, IPL में बंदा 40 की उम्र में भी शेर की तरह गुर्राता है…

कार्तिक होते हैं तो इंडिया कहता है सब आउट हो गए हैं कोई बात नहीं, लेकिन कार्तिक संभाल लेगा, कार्तिक एक ओवर में 20-25 रन बनाकर भी जीता सकते हैं
हालांकि इसके बाद भी क्या पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में उन्हें बाहर बैठना होगा ? ये सवाल इसलिए क्योंकि भारत की टीम में कोई ऐसा बल्लेबाज़ नहीं है जो बाएं हाथ का हो…और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मिडिल ऑर्डर में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज़ चाहिए…रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका मिला है, लेकिन अक्षर पटेल ज़रूरत पड़ने पर चार नंबर पर बैटिंग नहीं कर पाएंगे, ऐसे में दिनेश की जगह ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है…अगर ऐसा होता है तो क्या ऋषभ पंत कार्तिक से बेस्ट साबित होंगे वो देखते हैं? ऋषभ पंत का पिछले कुछ समय से खेल काफी बदला है, हालांकि जोश में आकर होश गंवाने वाला शॉट वो आज भी खेल सकते हैं, पिछले कुछ सीरिज़ को देखें तो ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बैंटिंग की है…इतनी ख़तरनाक की विरोधी टीम के मुंह से जीत छिन ली….

मैनचेस्टर में भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला चल रहा था, भारत 259 रनों का पीछा कर रहा था, लेकिन संयोग से 72 के स्कोर पर ही चार विकेट गिर गए
फिर आए ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बैटिंग की, भारत जहां हार रहा था, वहां ऋषभ पंत ने 125 रन की शतकीय पारी खेल 47 गेंद पहले ही जीत दिला थी, ऐसा ही कुछ हुआ था, ऑस्ट्रेलिया के गाबा में जब ऋषभ ने साबित किया वो भी बेस्ट हैं…
जनवरी 2021 में खेले गए चौथे टेस्ट के अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 329 रन का लक्ष्य मिला था. पंत ने 138 गेंद पर नाबाद 89 रन बनाकर जीत दिलाई थी…

टेस्ट की चौथी पारी में 329 रनों का लक्ष्य हासिल करना लगभग नामुमकिन माना जाता है, लेकिन पंत की बैटिंग ने सबका दिल जीत लिया, IPL में भी कई मुकाबलों में शानदार बैटिंग, यानि चारों तरफ से ऋषभ का पलड़ा भारी है…अगर KL राहुल, या रोहित में कोई जल्दी आउट हुआ तो पावरप्ले में विराट को आना होगा, इसके बाद भी अगर दूसरा विकेट जल्दी गिर जाता है तो फिर बाएं हाथ के किसी बल्लेबाज़ की ज़रूरत होगी…वहां ऋषभ पंत आकर न सिर्फ टीम को बचा सकते हैं बल्कि फिट भी होंगे, इसलिए बेस्ट होने के बाद भी कार्तिक को होना पड़ सकता है बाहर…हम समझते हैं कार्तिक के साथ देश की भावनाएं हो सकती है पर देश जीत के लिए उतरेगा, कौन बेस्ट है इससे ज्यादा ज़रूरी है पाकिस्तान की हार के लिए कौन सबसे बेस्ट होगा…इसलिए कल का प्लेइंग 11 कुछ ऐसी हो सकती है….
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र चंद्र अश्विन, चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप
हालांकि अगर रणनीति बदली चो चहल को बाहर कर टीम इंडिया कार्तिक और ऋषभ दोनों को खिला सकती है, क्योंकि चहल का परफॉर्मेंस ज्यादा अच्छा नहीं रहा है…ऐसे में ये टीम पाकिस्तान को हरा सकती है, भुवनेश्वर, अर्शदीप, हार्दिक पांड्या 12 ओवर निकालेंगे, जबकि 4 ओवर अश्विन के होंगे और चार ओवर अक्षर पटेल को हो सकते है, ऐसे में तीन स्पिनर खिलाने का भी कोई ख़ास मतलब नहीं दिखता है…अगर ऐसा होता है तो फिर टीम इंडिया को जिताने के लिए भारत का सबसे बड़ा फिनीशर दिनेश कार्तिक खेलेंगे…और पाकिस्तान का खेल बिगड़ेगा…अगर ऐसा होता है तो फिर

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, यानि 7 बल्लेबाज़ और एक बैटिंग ऑलराउंडर उतार सकते हैं, जिससे पाकिस्तान की हार लगभग तय है
अगर भारत के किसी गेंदबाज़ को खेल के बीच में चोट लग जाए तो फिर मुश्किल हो सकती है, इसलिए कार्तिक को बाहर रखकर चार गेंदवाज़ों के साथ टीम इंडिया चार प्रमुख गेंदबाज़ों के साथ जाना चाहेगी, क्या होता है ये वक्त तय करेगा, पर आप किसे देखना चाहते हैं ज़रूर बताएं.