कौन है शहबाज अहमद,जिन्हें कहा जा रहा दूसरा जडेजा,शतक भी लगाता है और विकेट भी चटकाता है
टीम इंडिया को मिला नया ऑलराउंडर,जडेजा की तरह मारता है छक्का, पांड्या की तरह लेता है विकेट
गांगुली ने अंडर-23 में दी जगह, फिर कोहली के साथ IPL खेला और अब टीम इंडिया में करेगा डेब्यू
GFX OUT
टीम इंडिया को एक नया ऑलराउंडर मिल गया है, जिसे लोग दूसरा हार्दिक पांड्य कह रहे हैं, ये ऑलराउंडर कौन है, कितने मैच खेल चुका है और इसका रिकॉर्ड कितना शानदार है, ये सुनते ही आप कहेंगे टीम इंडिया में ऐसे ऑलराउंडर तो हमेशा होने चाहिए, जैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल ने रविन्द्र जडेजा की कमी नहीं खलने दी, वैसे ही अफ्रीका के खिलाफ मैच में शहबाज अहमद पांड्या की कमी नहीं खलने देंगे, ऐसा दावा किया जा रहा है, सिर्फ शहबाज ही नहीं बल्कि दो और नए खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हुई है, हम आपको इसकी वजह बताएं उससे पहले सुनिए शहबाज अहमद के क्रिकेट प्रेम की कहानी.

ये बाएं हाथ के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद हैं, जिन्हें पिता इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन शहबाज की रूचि क्रिकेट में थी, 4 साल की उम्र से ही शहबाज क्रिकेट खेल रहे हैं, विजय हजारे ट्रॉफी और मुश्ताक अली ट्रॉफी में तो शहबाज ने ऐसा धमाल मचाया कि गांगुली ने उसके बाद सीधा बंगाल क्रिकेट टीम अंडर-23 में जगह दिलवा दी, कहा जा रहा है कि अभी टीम इंडिया में शहबाज को जगह भी गांगुली के कहने पर ही मिली है, उससे पहले जिम्बावे दौरे पर जब टीम इंडिया गई थी तो शहबाज अहमद को प्लेइंग-15 में रखा गया था, लेकिन वहां उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका. साल 2018 में जब शहबाज ने बंगाल की ओर से रणजी खेला तो शतकीय पारी से चीफ सेलेक्टर का भी दिल जीत लिया, उसी वक्त चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कह दिया था

बेटे तुमने बहुत शानदार पारी खेली है, इस पारी के साथ टीम इंडिया में एंट्री के दरवाजे तुम्हारे लिए अब खुल चुके हैं, बस अपने खेल को निखारते रहना.
हालांकि चीफ सेलेक्टर की तारीफों के बाद भी लंबे समय तक शहबाज को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकी, क्योंकि कहते हैं प्लेइंग 11 में शामिल होने के लिए आपको बेस्ट से भी बेस्ट बनना होगा, साल 2020 में शहबाज को पहली बार आईपीएल खेलने का मौका मिला तो शहबाज ने हवा में छलांग लगाते हुए एक ऐसा कैच पकड़ा कि उन्हें इसके लिए एक लाख रुपये का चेक मिला, शहबाज ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 18 मैचों में 1 शतक और 7 अर्धशतक मिलाकर 1041 रन बनाए हैं, और कुल 57 विकेट भी लिए हैं, शहबाज ने अब तक कोई खास रिकॉर्ड अपने नाम नहीं किया है, लेकिन उनका जो खेलने का तरीका है, वो टीम इंडिया के सेलेक्टर को काफी पसंद आ रहा है.

ये सब जानते हैं कि अभी पांड्या से बेहतर ऑलराउंडर टीम इंडिया के पास नहीं है, लेकिन चूंकि पांड्या को वर्ल्ड कप खेलना है इसलिए उन्हें आराम दिया गया है, जबकि दीपक हुड्डा अपनी पीठ में दर्द की वजह से नहीं खेल सकते, और शमी कोरोना से अभी उबर नहीं पाएं हैं इसलिए पांड्या की जगह शहबाज अहमद, दीपक हुड्डा की जगह श्रेय्यस अय्यर और शमी की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है. बाकी पूरी टीम वैसी ही रहेगी. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलना है.जिसमें पहला टी-20 मुकाबला 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में, दूसरा 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में और तीसरा 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा, जबकि पहला वनडे 6 अक्टूबर को लखनऊ में, दूसरा 9 अक्टूबर को रांची में और 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा. टी-20 मुकाबला शाम 7.30 बजे और वनडे दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा, वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया नए खिलाड़ियों के साथ सीरीज फतेह करने के इरादे से उतरेगी, हालांकि नए खिलाड़ी कितना कमाल दिखा पाएंगे ये देखने वाली बात होगी.