कहते हैं इश्क आप कितना भी छिपा लो छिप नहीं सकता, और शुभमन गिल भी शायद इन दिनों अपने प्यार के बारे में ऐसा ही कर रहे हैं, जैसे विराट कोहली अपनी बेटी की तस्वीर मीडिया में नहीं आने देते, जैसे धोनी ने लंबे वक्त तक किसी को नहीं बताया था कि वो शादी किससे करने वाले हैं, वैसे ही छुपे रुस्तम लगता है शुभमन गिल भी हैं. मीडिया में आकर ये तो कहते हैं कि सारा दा सारा सच हमने बता दिया है लेकिन कभी ये नहीं कहते कि कौन सी वाली सारा उन्हें पसंद है, क्या वही जो डिनर टेबल पर उनके साथ विदेशों में दिखती है या फिर वो जो डिनर टेबल पर भी उनके पास उनकी फोटो क्लिक करने पहुंच जाती है.

ये पोस्ट देखिए, आईपीएल के बाद जब शुभमन गिल ने नई कार खरीदी, तो सारा तेंदुलकर ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट किया, जिसके बाद से ये चर्चा हो गई कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है, यहां तक कि हार्दिक पांड्या ने भी इनके मजे ले लिए, लेकिन जब शुभमन गिल से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा सारा अली खान पसंद भी है और नहीं भी पर सारा तेंदुलकर के बारे में कुछ नहीं कहा. पर कहते हैं किसी भी रिश्ते की हवा यूं ही नहीं उड़ती. शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जब 208 रनों की पारी खेली तो 9 छक्के और 19 चौके लगाए, जिसमें से कवर ड्राइव में खेले गए कुछ शॉट ऐसे थे, जिसे देखते ही लोगों को सचिन तेंदुलकर की याद आ गई, सचिन तेंदुलकर जैसा कवर ड्राइव खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है, उन्हें इस में महारथ हासिल था, और लगता है शुभमन गिल भी आने वाले दिनों में ऐसा कारनामा कर सकते हैं, जो खिलाड़ी 23 साल की उम्र में दोहरा शतक जड़ सकता है, जिसस युवराज से लेकर द्रविड़ तक खुश हों, वो खिलाड़ी कितना आगे जाएगा, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता, और ऐसे खिलाड़ियों के रिश्ते भी अलग ही लेवल के होते हैं.

वैसे तो शुभमन गिल जब बैट से शॉट खेलते हैं, तो गंभीर दिखते हैं, मैदान से बाहर निकलते हैं तो लोग उन्हे सारा-सारा के नाम से छेड़ते हैं, ये वीडियो भारत-श्रीलंका मैच का है, जिसमें वो बाउंड्री पर फील्डिंग के लिए आते हैं,तो फैंस सारा-सारा चिल्लाने लगते हैं, जिसके बाद वो शांत रहने का इशारा करने लगते हैं, ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें बस में चढ़ते वक्त कुछ फैंस उनसे कहते हैं सचिन का ख्याल रखना, हालांकि शुभमन गिल मुस्कुरा कर आगे बढ़ जाते हैं,अब गिल के दिल में क्या है वो तो उनके साथी ही बता सकते हैं, पांड्या से भी उनकी अच्छी दोस्ती है, और उन्हें शायद पता हो कि गिल की अगली प्लानिंग क्या है, लेकिन हैरानी तो तब हुई जब दो साल पहले कुछ लोगों ने गूगल पर शुभमन गिल वाइफ लिखकर सर्च किया तो सारा तेंदुलकर का नाम आ गया.

ये गूगल की बड़ी गलती थी, जिसे अब उसने सुधार लिया है, लेकिन उस वक्त ये पोस्ट काफी वायरल हुई थी, जब कोई युवा खिलाड़ी बल्ले या गेंद से कमाल दिखाता है, तो उसके रिश्ते पर बातें खुद ब खुद शुरू हो जाती हैं, जैसे पंत और उर्वशी रौतेला के रिश्ते पर लंबे दिनों तक बवाल चला, बाद में पता चला कि ईशा नेगी पंत की रियल गर्लफ्रेंड हैं और इसका खुलासा भी खुद पंत को करना पड़ा, अब गिल अपनी दिल की बात कब बताएंगे वो तो वही जानें, फिलहाल उनका बल्ला बोल रहा है, और विरोधियों के पसीने छूड़ा रहा है.