पठान मूवी को हिट करवाने के लिए जो लोग आज शाहरूख ख़ान के साथ खड़े हैं, वही लोग मोदी के साथ इस सेल्फी पर सवाल पूछ रहे थे! शाहरूख खान और मोदी के रिश्ते पर आएं उससे पहले इस सवाल का जवाब ढूंढते हैं कि बॉलीवुड में सबसे बड़ा सुपर स्टार कौन हैं? बायकॉट गैंग को जवाब देकर क्या शाहरूख खान ने ये साबित कर दिया है कि उनसे बड़ा सुपस्टार अभी कोई नहीं है! जिस दौर में आमिर ख़ान, अक्षय कुमार, अजय देवगन से लेकर अमिताभ बच्चन तक फिल्में फ्लॉप हो रही थी, उसी दौर में शाहरूख ने एक घिसी-पिटी स्टोरी के साथ फिल्म को कैसे सुपर हिट करवा लिया? ये बात समझने के लिए शाहरूख ख़ान का इतिहास खंगालना होगा.

किंग खान कभी भी PM नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लेते हैं, हमेशा सर कहते हैं, ट्विटर पर या आमने-सामने शाहरूख सर कहकर ही बुलाते हैं. PM मोदी की मां की मौत के बाद शाहरूख ने ट्विटर पर भी सर ही लिखा था. साल 2019 में मोदी ने शाहरूख ख़ान से मुलाकात की थी.

सलमान खान ने खुलकर मोदी के साथ पतंग उड़ाई, मुसलमानों ने ही सलमान का बायकॉट कर दिया था, पर सच्चाई ये है कि नेता और अभिनेता दोनों की गहरी दोस्ती होती है, बेवकूफ जनता बनती है. फिल्म पठान हिट हो चुकी है, तीन दिन में ही 300 करोड़ की कमाई कर KGF और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में को पीछे छोड़ दिया. अब यहां से बॉलीवुड का रास्ता बदल जाएगा. ज्यादातर फिल्मों में सनातन सभ्यता को चैलेंज किया जाएगा, ताकि बायकॉट गैंग फिल्म का विरोध करें और फिल्म हिट करवाई जा सके, यानि फिल्म से समाज बंट चुका है, पठान आई है तो एक धर्म खुलकर प्रचार कर रहा था, गदर 2 आएगी तो एक धड़ा हिट करवाएगा. पर सवाल है कि सबसे बड़ा सुपस्टार कौन है?

फिल्म ‘दबंग’ के बाद बॉक्स ऑफिस पर सलमान की दबंगई ऐसी जमी कि वे लगातार नई ऊंचाई छूते गए. ‘दबंग’ से लेकर ‘ट्यूबलाइट’ तक सलमान की सारी 11 फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया. ‘दबंग’, ‘रेडी’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘एक था टाइगर’, ‘दबंग 2’, ‘जय हो’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘ट्यूबलाइट’ 100 करोड़ क्लब वाली फिल्में हैं. ‘किक’ 200 करोड़ के पार गई थी. ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ ने 300 करोड़ कमाए..

2015 से शाहरुख खराब दौर में हैं. यानि 8 साल बाद पठान ने उनकी ज़िंदगी बदली है. पठान से पहले हैप्पी न्यू ईयर के बाद शाहरुख की कोई फिल्म हिट नहीं हुई थी. पिछले 8 साल में पठान को छोड़कर सिर्फ चेन्नई एक्सप्रेस ही 200 करोड़ की फिल्म बन पाई थी, एक वक्त ऐसा लग रहा था कि शाहरूख का करियर लगभग खत्म हो चुका है. पर पठान ने उन्हें फिर से सबसे बड़ा सुपर स्टार की लिस्ट में ला दिया है!

आमिर ने बॉलीवुड में 100 करोड़ क्लब शुरू किया था. 2008 में उनकी फिल्म गजनी ने 114 करोड़ कमाए थे. 2012 में आई तलाश 90 करोड़ कमा पाई थी. पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को छोड़ दें तो आमिर की हर फिल्म देश में 100 से 300 करोड़ बिजनेस करने में सफल रही थी. उनकी थ्री इडियट्स और धूम-3 200 करोड़ के पार रही. पीके और दंगल ने 300 करोड़ के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया. पर बायकॉट गैंग के आगे लाल सिंह चढ्ढा सुपर फ्लॉप रही.

इस रेस में अजय देवगन और अक्षय कुमार पीछे नहीं हैं, अजय देवगन की दृश्यम 2 ने ताबड़तोड़ कमाई की, अक्षय कुमार की कई फिल्मों ने 100 करोड़ का मुकाम हासिल किया तो कई सुपर प्लॉप रहीं.

शाहरूख की अमीरी का पैमाना आप सिर्फ फिल्मों से नहीं नाप सकते हैं, विज्ञापनों में भी शाहरूख की डिमांड ज्यादा है. जबकि शाहरूख को इंटरनेशनल फेम भी मिलता रहता है…
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दुनिया के 8 सबसे ज्यादा अमीर एक्टर्स की लिस्ट को शेयर किया है. इस लिस्ट के मुताबिक हिंदी सिनेमा की तरफ से शाहरुख खान इकलौते ऐसे कलाकार हैं, जो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं. इस ट्वीट के मुताबिक शाहरुख की कुल नेट वर्थ 770 मिलियन डॉलर है, जिसकी वैल्यू भारतीय रुपये के अनुसार 6 हजार 300 करोड़ से ज्यादा होगी.

शाहरूख ख़ान और सलमान खान के नाम से फिल्में हिट हो जाती है, कहा जाता है कि शाहरूख खान और बायकॉट गैंग की लड़ाई में शाहरूख की हार न हो इसलिए फिल्म हिट हो गईई, अगर बॉलीवुड इस गलतफहमी में है कि अब सारी फिल्में हिट होंगी तो वो ग़लत है, क्योंकि हर फिल्म में न तो शाहरूख सलमान साथ होंगे, न ही ये बड़ा मुद्दा बनेगा. बायकॉट गैंग को पंगा लेना भारी पड़ गया, कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें देश में क्या चलता है पता नहीं होता है पर जैसे ही लगता है ये उनकी भावनाओं के साथ जुड़ा है वो खड़े हो जाते हैं, लखनऊ में लुलू मॉल खुला तो वहां कुछ ने नमाज पढ़ा ये ख़बर मॉल के लिए सोने पर सुहागा साबित हुई, क्योंकि फ्री प्रचार से जो हासिल होता है वो करोड़ों खर्च करके भी नहीं हो सकता है ! अब सबसे बड़ा सुपर स्टार कौन है ये आप खुद तय करिए.