तरक्की के साथ प्रेम की तरक्की की परंपरा पुरानी है. ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चला तो उर्वशी रौतेला के साथ उनके प्यार का किस्सा भी नहीं चला. जिसका बल्ला चला उसके प्यार का किस्सा हकीक़त में बदल गया. ईशान किशन की ज़िंदगी में करोड़ों दर्शक हैं, इंडिया उनकी बैटिंग को सलाम करता है, पर एक फैन ऐसी भी है जिसको ईशान किशन अपना दिल दे बैठे हैं? 24 साल की उम्र में ही 100 करोड़ कमा चुके ईशान की ज़िंदगी में आने वाली उस लड़की का नाम बताएं उससे पहले आप ये तस्वीरें देखिए. ईशान किशन मायूस हैं कि वो 300 रन नहीं बना पाए, उनकी भूख बताती है वो एक बड़े और महान खिलाड़ी बनेंगे. ऐसी हवा है कि पिछले तीन साल से ही अदिति और ईशान की मुलाकात हो रही है, इसकी पुख्ता जानकारी सबको थी पर कल कुछ ऐसा हुआ जिससे ये बात साफ हो गई हैं कि ईशांत को भैया कहने वालों की भाभी कौन है? अदिति हुंडिया बेहद ख़ूबसूरत हैं, बॉलीवुड की कई हीरोईन फेल हैं, उम्र में ईशान किशन से करीब एक साल बड़ी अदिति राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं, जो मॉडलिंग भी करती हैं. कहा जाता है कि एक बार मुंबई इंडियंस को चीयर करने अदिति स्टेडियम आईं थी, तभी इनकी पहली मुलाकात हुई. कहते हैं खिलाड़ियों के करीब मॉडल आसानी से पहुंच जाती हैं, और वहीं खिलाड़ी का दिल भी फिसल जाता है.

अदिति हुंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर ईशान की ये फोटो लगाई, फोटो के नीचे दिल की ईमोजी भी लगाई, इसका मतलब निकाला जा रहा है अदिति और ईशान में प्यार बढ़ रहा है. हालांकि अदिति के करियर में अभी कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है, लेकिन कहते हैं प्यार अंधा होता है, वो कुछ नहीं देखता है, जैसे MS धोनी जब सुपर स्टार बन चुके थे उसी वक्त होटल में काम करने वाली साक्षी से प्यार हो गया, और उन्होंने शादी कर ली. बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट तक ऐसा होता है, पर अदिति ने जो ईमोजी लगाई है वो साफ बताती है कि धुआं तो उठा है लेकिन ये नहीं पता है आग कहां और किधर लगी है. हालांकि अभी ईशान को पैर जमाकर खेलना चाहिए, पंत ने भी अच्छी शुरूआत की थी पर पैर फिसल गए थे. उर्वशी रौतेला के साथ मुलाकात की ख़बरों ने पंत को हिला दिया था, दोनों के बीच सोशल मीडिया पर वार भी छिड़ा और आख़िरकार आज पंत का करियर दांव पर लग गया है, पूरा देश यही चाहेगा जब सफलता मिले तो पीछे मुड़कर मत देखो, विराट कोहली हों या फिर धोनी, या फिर सचिन कोई भी क्रिकेटर पहले अपनी टीम में जगह पक्की करता है फिर दिल में जगह बनाता है. सामने IPL का मैच है, और फिर उसके बाद विश्वकप होगा वहां ईशान किशन को संयम के साथ देश के लिए खेलना चाहिए. अदिति हुंडिया ने बेशक प्यार का इज़हार कर दिया हो पर किशन की तरफ से कोई इशारा नही हैं, इसलिए जो भाभी बोलने को तैयार थे उन्हें अभी रूकना चाहिए. फिलहाल आप दो काम करिए, पहला ईशान की बैटिंग का आनंद उठाइए, दूसरा ईशान किशन की कही जाने वाली गर्लफ्रेंड की ख़ूबसूरत तस्वीरों को देखिए. क्योंकि ईशान की ये शुरूआत है, अभी न जाने कितने नाम जुड़ेंगे .अदिति आएंगी तो कभी अमन्या आएंगी. या हो सकता है ईशान किशन अदिति के दिल वाले ईमोजी का प्यार भरा जवाब दे दें. पर पहला प्यार देश से होना चाहिए. क्योंकि कोई भी खिलाड़ी स्टार बनता है तो वो देश की जनता बनाती है. इसलिए दुआं कीजिए ईशान का फोकस सिर्फ क्रिकेट पर रहे ताकि हम बांग्लादेश जैसी टीम का घमण्ड ज़मीन पर उतार पाएं…