22 छक्के और 17 चौके लगाकर जड़ा दोहरा शतक, कौन है दुनिया का नया सिक्सर किंग, जो एक रन भी दौड़कर नहीं लेता!
पांड्या जैसा प्रदर्शन, सूर्या से भी लंबे छक्के और दीपक चाहर के दुश्मन नंबर1 हैं रहकीम कार्निवाल, वजन और शॉट दोनों हैं कमाल
दुनिया के बेस्ट बॉलर हों या बैट्समैन, इस भारी-भरकम खिलाड़ी के सामने हो जाते हैं फेल, कोहली-रहाणे-पुजारा सब मानते हैं लोहा!

ये हैं वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रहकीम कार्निवाल, जिन्हें दुनिया का भारी-भरकम क्रिकेटर कहा जाता है, मतलब कहीं से ये भी फिट नहीं दिखते लेकिन जब मैदान पर उतरते हैं तो बड़े-बड़े फिट खिलाड़ी भी इनके आगे पानी मांगते नजर आते हैं. टी-20 क्रिकेट में कोई खिलाड़ी शतक ही लगा ले तो बड़ी बात होती है, विराट ने 71वां शतक लगाया था तो उनके फैंस खुशी से झूम उठे थे लेकिन ये महाराज टी-20 में दोहरा शतक लगाते हैं, और वो भी दौड़कर एक भी रन नहीं लेते, पहले इनके दोहरे शतक का किस्सा सुनिए फिर आपको इनके टीम में चुने जाने का दिलचस्प किस्सा सुनाते हैं.
दरअसल अमेरिका के अटलांटा में अटलांटा ओपन टी-20 लीग का मुकाबला चल रहा है, 5 अक्टूबर को अटलांटा फायर औऱ स्कवार ड्राइव के बीच खेले गए मुकाबले में रहकीम कार्निवार की बदौलत अटलांटा की टीम 172 रनों से जीत गई. इन्होंने 77 गेंद पर 205 रन बनाए. इसमें से सिर्फ 5 रन उन्होंने दौड़कर लिए हैं, 17 चौकों की मदद से 68 रन और 22 छक्कों की मदद से 132 रन बटोरे. इनके बारे में एक बात बड़ी मशहूर है कि 143 किलो वजन और 6 फीट 6 इंच की हाइट वाला ये खिलाड़ी दौड़कर रन नहीं लेता, क्योंकि वजन की वजह से इन्हें दौड़ने में दिक्कत होती है. ऐसा नहीं है कि ये कारनामा इन्होंने पहली बार किया बल्कि इससे पहले भी 43 गेंदों पर शतक जड़ चुके हैं. इनका स्ट्राइक रेट इस मैच में 266 रहा है, जबकि बड़े-बड़े खिलाड़ी भी 200 का स्ट्राइक रेट पार नहीं कर पाते. अपने इस प्रदर्शन पर रहकीम कहते हैं.

मैं मिस्टर 360 डिग्री हूं, मैं हिटिंग की प्रैक्टिस नहीं करता, बल्कि शुरू से ही मेरे अंदर ये क्षमता है कि मैं फील्ड के किसी भी इलाके में बड़ी ही आसानी से चौका या छक्का लगा सकता हूं.v
एबी डिविलयर्स के बाद दुनिया सूर्यकुमार को मिस्टर 360 डिग्री कह रही है लेकिन ये खिलाड़ी लगता है सूर्यकुमार से भी आगे निकल जाता है. अब तक आपने इनके बल्ले का कमाल सुना, अब स्पिन बॉलिंग की जादू देखिए, साल 2017 में जब वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आई थी तो कार्निवल ने चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और आंजिक्या रहाणे समेत 5 खिलाड़ियों को आउट कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. हालांकि दीपक चाहर जब बॉलिंग के लिए उतरे तो अचानक से कार्निवल सामने आ गए, और फिर चाहर को अपना रास्ता बदलना पड़ा, कहते हैं कि उस वक्त चाहर इनसे पंगा लेने के मूड में नहीं बल्कि इनके वजन का मजाक उड़ा रहे थे.
कि वजन की वजह से इन्हें फील्डिंग में दिक्कत आती है, लेकिन फिर भी टीम इंडिया की मौजूदा फील्डिंग से बेहतर फील्डिंग करते हैं, इसिलिए इन्हें वेस्टइंडीज का पांड्या या जडेजा कह सकते हैं. इनके लंबे-लंबे छक्के मारने की बात तो दुनियाभर के बॉलर में मशहूर है जो अपनी कद-काठी का फायदा उठाते हुए आसानी से गेंद बाउंड्री के पार पहुंचा देते हैं. इनके टीम में चुने जाने का किस्सा भी बड़ा दिलचस्प है. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम चयन समिति के अध्यक्ष कार्टनी ब्राउन ने कहा था कि

ये हमारे लिए मैच विजेता खिलाड़ी हैं, इसलिए 143 वजन होने के बावजूद भी हम इन्हें टीम में रखना चाहते हैं, क्रिकेट में फिटनेस मायने रखता है लेकिन जब कोई भारी-भरकम खिलाड़ी आपको जीत दिलाए तो फिर आप उसे इग्नोर नहीं कर सकते. हम लोगों ने इनका वजन करने के लिए विशेष कार्यक्रम भी चलाया लेकिन कोई खास फायदा नहीं हुआ.
दरअसल साल 2014 में फर्स्ट क्लास मैच से टीम में डेब्यू करने वाले कार्निवल ने पहले ही मैच में धमाल मचा दिया था. हालांकि फिर भी उन्हें टी-20 और वनडे टीम में जगह नहीं मिली, अब तक इन्होंने 9 टेस्ट खेले में 238 रन बनाए और 34 विकेट लिए, इसके अलावा 76 फर्स्ट क्लास मैचों में 2695 रन बनाए और 354 विकेट चटकाए हैं, मतलब हर तरफ से खिलाड़ी दुनिया के बड़े-बड़े ऑलराउंडर को टक्कर दे रहा है, जो टी-20 में आ गया तो दुनियाभर के खिलाड़ियों में एक नया खौफ पैदा कर देगा.