मैच में ऐसा क्या हुआ कि मैदान में बांग्लादेश के खिलाड़ी और कप्तान शाकिब अल हसन अंपायर पर बेईमानी का आरोप लगाने लगे, बांग्लादेश और पाकिस्तान में कोई फर्क नहीं है, ये तस्वीर देखिए, बाबर आज़म की है, और ये तस्वीर बांग्लादेश कप्तान शाकिब अल हसन की है, दोनों ने अंपायर को विलेन बताया, भारत मैच अपनी कप्तानी और अपने खेल से जीता, लेकिन बांग्लादेश को नागिन डांस का मौका नहीं मिला तो आरोप लगा दिया कि मैच तो बेईमानी से जीता. दरअसल लोग मौज करते हुए लिख रहे हैं अब मैच में चार अंपायर होते हैं, दो फील्ड पर होते हैं, एक टीवी अंपायर और चौथा अंपायर विराट कोहली होते हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर उनकी अंपायरिंग करते कई तस्वीरों का मीम्स वायरल है. लेकिन सबसे पहले समझिए शाकिब अल हसन ने बेईमानी का आरोप क्यों लगाया,

और विराट के कहने पर अंपायर ने भी नागिन डांस करने का मन क्यों बनाया? बारिश के बाद जब मैच दोबारा शुरू होना था तो अंपायर दोनों टीमों के कप्तान से पूछते हैं कि आप खेलने को तैयार है या नहीं, आम तौर पर बैटिंग करने वाली टीम से ज्यादा फिल्डिंग करने वाली टीम की राय ज़रूरी होती है,

अंपायर ने पहले रोहित से पूछा कि क्या आप खेलना चाहते हैं? कोई दिक्कत तो नहीं है, तो भारत तो खेलना ही चाहता था, लेकिन बांग्लादेश हार के डर से बिना खेले ही मैच जीतना चाहता है, क्योंकि डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक उस वक्त तक बांग्लादेश 17 रन से मैच जीत रहा था, इसी बात पर शाकिब अल हसन बार-बार फील्ड की तरफ इशारा करके कहते हैं कि कैसे खेल सकते हैं, हालांकि अपांयर कहते हैं कि जब फिल्डिंग वाली टीम खेलने को तैयार है तो बैट्समैन को क्या दिक्कत है, इसी बात पर शाकिब अल हसन नाराज़ हो गए, हालांकि ये एक बार नहीं हुआ, मैच के दौरान जब कोहली बैटिंग कर रहे थे, तब बांग्लादेश की तरफ से एक ऐसा बांउसर मारा गया जो कोहली के सिर के ऊपर से निकल गया था, कोहली ने हाथ फैलाया और वाइड बॉल की मांग की! ऐसा एक बार नहीं हुआ बल्कि दो बार हुआ, कोहली खेलते खेलते ही अंपायरिंग करने लगते हैं, एक बार तो नो बॉल की मांग की और नो बॉल मिल गया, उस बॉल पर कोहली आउट थे, शाकिब हल हसन ने फील्ड पर ही कोहली को पकड़ लिया, और ये कहते देखे जा सकते हैं कि रूक जाओ आप, अकेले ही खेलो, हम लोग चले जाते हैं, लेकिन कोहली को जीवनदान मिल गया था, पाकिस्तान वाले मैच में भी यहीं हुआ था, अपांयर पर चिटिंग करने का आरोप लगा था, कहा गया था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI सबसे ज्यादा अमीर है तो ICC को खरीद लेता है, यानि खेल से जो न जीते वो हार गया.. तो बेईमानी कैसे ? क्या ये लुका छुपी का खेल है, बांग्लादेश का मजाक बन रहा है, अर्शदीप सिंह का एक मीम वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है वो बांग्लादेशी सांप पकड़कर ले जाते हैं, लेकिन सबसे कमाल की बात ये है कि टीम इंडिया ने फील्डिंग के दम पर ये मैच जीत लिया, केएल राहुल ने थ्रो मारा और सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डा ने जहां कैच पकड़ा वहीं से मैच भारत के पाले में आ गया, बांग्लादेश को लग रहा था, हम भारत को हरा कर सेमीफाइनल का रास्ता बंद कर देंगे, वैसे भी इंडिया में खेल में रोने वालों को कम पसंद किया जाता है, बाबर भी रोए, बांग्लादेश के शाकिब भी रोए, क्योंकि कोहली की अंपायरिंग का निर्णय टीवी अंपायर भी नहीं बदल पा रहा है! शाकिब अल हसन का स्टंप उखाड़ कर फेंकना, अंपायर को जूता दिखाने का वीडियो भी वायरल है, ड्रेसिंग रूम में भावुक होने वाली फोटो भी वायरल है, पर सच ये है कि इंडिया में अर्शदीप जैसा हीरा है, KL राहुल का थ्रो है, विराट जैसा नायाब तुरूप का इक्का है. रोहित जैसा समझदार कप्तान है, इसलिए आप कहते रहो चिटिंग चिटिंग हम बिटिंग बिटिंग करते रहेंगे.