क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहना मुश्किल है, आंकड़े कहते हैं भारत जिम्बावे पर भारी है, लेकिन आंकड़े ये भी कहते हैं कि दो बार जिम्बावे भारत को धूल चटा चुका है और एक बार तो टीम धोनी की कप्तानी में हारी है, वो भी सिर्फ 2 रनों से, उस मैच से अब रोहित को सीखने की जरूरत है, हम आपको वो किस्सा सुनाएं उससे पहले जिम्बावे के कप्तान का बयान और उन तीन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड देखिए जो इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं फिर बताते हैं रोहित को अति आत्मविश्वास में आकर कौन सी भूल नहीं करनी होगी. जिम्बावे के कप्तान क्रेग इर्विन ने कहा

पाकिस्तान को हराकर हमारा जोश हाई है, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने खेलने के लिए हमारे पास ये अच्छा मौका है, लेकिन हम टीम इंडिया को हराने के लिए खेलेंगे, देखते हैं हमारे गेंदबाजों को कोहली को आउट करने का मौका कब मिलता है.

मतलब जिम्बावे की तैयारी पूरी है, हो सकता है ये बयान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की तरह क्रेग इर्विन को भारी पड़े और कोहली का बल्ला कमाल कर जाए. भारत के पास सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप और शमी हैं तो जिम्बावे के पास रयान बर्ल, सिकंदर रजा और शॉन विलियम्स जैसे खिलाड़ी हैं. जिम्बावे की टीम जहां कोहली को जल्दी आउट करने का प्लान बना रही है तो वहीं पांड्या का प्लान जिम्बावे के तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जल्द पवेलियन भेजने का है, बाकी का काम अर्शदीप, शमी और अश्विन बेहतरीन ढंग से कर लेंगे.

जिम्बावे के ऑलराउंडर रयान बर्ल के बारे में एक बात बड़ी मशहूर है कि वो भूखे पेट रहकर भी टीम को जीत दिलाने के लिए जान लड़ा सकते हैं, कभी ये खिलाड़ी फटे जूते में खेलता था, खुद उसकी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की तो प्यूमा ने जूते दे दिए, जिम्बावे के खिलाड़ियों को आज भी एक मैच के लिए कम ही पैसे मिलते हैं, लेकिन उनका खेल बदल रहा है और इसी का नतीजा है कि 6 साल पहले धोनी की टीम भी मात्र तीन रन इनसे हार गई थी. उस मैच के बाद धोनी ने क्या कहा वो बताएं उससे पहले इनके तीन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड देखिए, ये तीनों ऑलराउंडर हैं.
वर्ल्ड कप से ठीक पहले सितंबर 2022 में जिम्बावे-ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप खेला
उसमें रयान बर्ल ने 3 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिम्बावे की टीम जीती
टी-20 में रयान ने 49 पारी में 794 रन बनाए, जबकि 39 पारी में 32 विकेट चटकाए हैं
सिकंदर रजा जो पाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो रहे हैं, उनका रिकॉर्ड भी शानदार है
रजा ने टी20 की 62 पारियों में 953 रन बनाए,जबकि 54 पारी में 37 विकेट भी चटकाए
ऑलराउंडर विलियम्स ने 65 पारी में 1418 रन बनाए, 61 पारी में 41 विकेट भी लिए हैं

खुद जिम्बावे के कप्तान ने कुछ साल पहले कहा था कि अभी हमारे तीन खिलाड़ी फॉर्म में हैं, जिस दिन 5-6 खिलाड़ी फॉर्म में आ गए मैं दुनिया की किसी टीम को हरा सकता हूं, साल 2015 में पहली बार हरारे में टीम इंडिया जिम्बावे से हारी उसके बाद साल 2016 में जब धोनी की टीम जिम्बावे गई थी तो उस वक्त ग्रेम कैमर वहां के कप्तान थे, धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जिम्बावे ने भारत को 171 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन टीम इंडिया 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी, उस मैच में आखिरी ओवर में नेविले मेडविजा ने ऐसी गेंदबाजी की कि पिच पर धोनी के रहते हुए टीम 2 रन से मैच हार गई, ऐसे में जिम्बावे इस मैच को भी आखिर तक ले जाने की कोशिश करेगी, पाकिस्तान के खिलाफ वाला ट्रिक अपनाएगी, लेकिन इसमें सूर्या-कोहली और रोहित को विशाल स्कोर खड़ा करना होगा, फील्डिंग और बॉलिंग पर मजबूत पकड़ रखना होगा.वरना हार हुई तो सेमीफाइनल में पहुंचने में दिक्कत हो सकती है.