पैसा, पैसा और बस पैसा…इसी सूत्र पर चलने वाला बॉलीवुड अब सनातनी बाबा के कदमों में आकर बिछ गया है. माया के नशे में रहने वाले नकली हीरो अब असली हीरो की छत्रछाया मांग रहे हैं. अब तक जो कहते थे हमारा भी बायकॉट करा दो. जो सनातनियों का उड़ाते थे मजाक. अब योगी के आगे फैलाकर हाथ, आगे करके झोली मांग रहे भीख. लेकिन क्या ये असल में सुधर गए हैं, या बस पैसों के लिए घड़ियाली आंसू बहाये जा रहे हैं. क्या इन्हें सही में धर्म की शक्ति पता चल गई है या बस माया का मकड़जाल बुन रहे हैं. सब बताएंगे. सच का करेंगे खुलासा और खोलकर रख देंगे एक-एक परत. कैसे सलमान की बर्थडे पार्टी में बना था योगी के सामने हाथ फैलाने का प्लान? लेकिन उससे पहले देखिए कि कैसे सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई.

सुनील शेट्टी कह रहे हम 24 घंटे नशा नहीं करते, हम सब नशा नहीं करते, मान लिया…लेकिन जो करते हैं उनका विरोध भी तो आप नहीं करते, आप कहते हैं एक सेब खराब होने से पूरी पेटी को खराब नहीं कहते, यही बात बॉलीवुड को भी तो समझनी चाहिए, कि किसी एक की गलती से पूरा धर्म या समाज गलत नहीं हो जाता लेकिन क्या आपने ये सोचा, अगर नहीं तो फिर योगी के आगे नतमस्तक क्यों हो रहा है बॉलीवुड चलिए आपको समझाते हैं.

हाल ही में आमिर खान की एक फिल्म आई थी, लाल सिंह चड्ढा, जिसमें एक सिख फौजी को मंदबुद्धि दिखाया गया था. इस फिल्म का बजट 180 करोड़ था लेकिन फिल्म का बायकॉट हुआ और ऐसी फ्लॉप हुई कि 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान आमिर खान को हुआ.

2020 में एक फिल्म आई थी सड़क-2…जिसका बायकॉट सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म के मुद्दे पर हुआ था. इस फिल्म को यूट्यूब पर 5 मिलियन से ज्यादा डिस्लाइक मिले थे. जिसमें आलिया भट्ट हीरोइन थी.
2019 में दीपिका पादुकोण की फिल्म आई थी छपाक, जिसका विरोध इसलिए हुआ था क्योंकि वो जेएनयू में जाकर टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ी हो गई थी. बायकॉट के कारण फिल्म ऐसी पिटी की कुल 56 करोड़ रुपये ही कमा पाई.

इतना ही नहीं. आलिया की गंगूबाई और डार्लिंग्स, आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, शाहरुख खान की जीरो और फैन जैसी फिल्में बायकॉट की वजह से बर्बाद हो चुकी हैं. पिट चुकी हैं, पैसा डुबा चुकी हैं.
और बॉलीवुड के लिए बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया. इसीलिए अब बाबा की शरण मांग रहे हैं. पीएम मोदी से सिफारिश करवा रहे हैं कि बस योगी जी महाराज आप ही इसे रोक सकते हैं. सही बात है बाबा रोक सकते हैं लेकिन क्या कल को इन्हें नशा फिर से नहीं चढ़ेगा. इसकी गारंटी कौन लेगा. और दूसरा कि सुनील शेट्टी से आखिर ये सिफारिश करवा कौन रहा है. दरअसल ठीक 10 दिन पहले सलमान खान के घर पर उनके जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. शराब-कबाब का सेवन हो रहा था. धुएं के छल्ले बनाए जा रहे थे और बन रहा था एक सीक्रेट प्लान. प्लान बायकॉट से बचने का, प्लान फिर से पैसा कमाने का, प्लान भोली जनता को बेवकूफ बनाने का. इसी पार्टी में शाहरुख खान भी थे जिनकी पठान फिल्म आने वाली है और पहले से ही धार्मिक भावना आहत करने के आरोपों के कारण बायकॉट हो रहा है.
और इसी पार्टी में थे सुनील शेट्टी. अब जरा कड़ी से कड़ी जोड़िये. सलमान के घर पर पार्टी, शाहरुख की फिल्म आनी है और योगी के आगे सुनील शेट्टी रो रहे हैं. वाह क्या सीन है.