
BCCI को पब्लिक ने दिखाया आईना, टीम इंडिया के सामने संजू के नाम की हूटिंग!
कहते हैं देर से किया गया न्याय भी अन्याय जैसा ही लगता है…संजू सैमसन की उम्र और फॉर्म दोनों तेज़ी से बढ़ रही है…रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जब केरल पहुंचे तो उन्हें गर्व से ज्यादा ये महसूस हो रहा होगा कि संजू टीम में क्यों नहीं है? विराट कोहली, रोहित शर्मा, द्रविड़, सूर्य कुमार यादव, KL राहुल और दिनेश कार्तिक के के साथ सेल्फी लेने वालों से ज्यादा संजू टीम में क्यों नहीं है ये पूछने वाले थे…जनता एयरपोर्ट से निकलकर बस तक आई…संजू-संजू का नारा लगता रहा…ऋषभ पंत के सामने ही लोग उन्हें हटाकर संजू को लेनी की मांग कर रहे थे…जब एयरपोर्ट से निकलकर टीम के खिलाड़ी बस में बैठ गए तब भी ऐसा नारा लग रहा था…हालांकि फैंस का दिल जीतने के लिए सूर्य कुमार यादव ने अपना फोन निकाला और संजू की फोटो दिखाई…समर्थकों का गुस्सा शांत हुआ….सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे है
सवाल उठता है क्या पंत के बजाय KL राहुल की जगह संजू सैमसन से ओपनिंग करवाई जा सकती है? जब IPL के आधार पर ही टीम इंडिया में चयन हो रहा है तो फिर KL की जगह संजू को मौका भी मिल सकता है! संजू की तीन जगह बनती है…या तो पंत को हटाकर संजू को रखा जाए…तो वो पांचवें या छठवें नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं…दूसरी जगह बनती है कार्तिक की जगह संजू को रखा जाए…जो संभव नहीं है…तीसरी और सबसे सही जगह बनती है KL राहुल की जगह संजू से ओपनिंग करवाई जा सकती है…क्योंकि संजू सैमसन ने एक बार खुद कहा था
मैंने पिछले कई सालों से हर तरह की भूमिकाएं निभाने पर काम किया है…मैं सहजता से बल्लेबाजी क्रम में किसी भी जगह बल्लेबाजी कर सकता हूं…सफल होने के लिए एक खिलाड़ी को लचीला होना चाहिए….आपको खुद को एक ही स्थान पर समेटकर नहीं रखना चाहिए…आप लोगों को ये नहीं कह सकते, मैं सलामी बल्लेबाज हूं या मैं फिनिशर हूं…पिछले तीन-चार वर्षों में हर भूमिका में खेलते हुए मेरे खेल में नया आयाम जुड़ गया है
हालांकि एक बार रोहित के नहीं रहने पर साल 2020 में संजू सैमसन को ओपनिंग का मौका मिला था…उस वक्त दो टी20 में संजू ने 6-7 गेंद खेलकर ही आउट हो गए थे…हालांकि उन्होंने दोनों मैच में छक्का लगाया था…लेकिन रन नहीं बना पाए थे…इसलिए उनकी जगह पंत की जगह बनती है…IPL से लेकर घरेलू क्रिकेट तक संजू उसी नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाते है…भारतीय टीम को ये तय करना है कि पंत और संजू में कौन बेहतर है…ख़ुद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने संजू सैमसन के गेंद को हिट करने की क्षमता की सराहना कर चुके हैं….इसी साल फ़रवरी में श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी20 सिरीज़ से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी संजू सैमसन की तारीफ़ की थी
संजू के पास शॉट्स बनाने की काबलियत है जिसकी ख़ास तौर पर ऑस्ट्रेलिया में ज़रूरत पड़ती है…संजू के पास प्रतिभा है…जब भी मैंने उन्हें आईपीएल में बल्लेबाज़ी करते देखा है वो ऐसी पारी खेलते हैं कि हम सभी उसे देखकर रोमांचित हो जाते हैं…तो उनके पास सफल होने की कला है
रवि शास्त्री कहते हैं आज की भारतीय टीम में रोहित हो सूर्या, किसी भी खिलाड़ी में ऑस्ट्रेलिया में वो तकनीक नहीं है जो संजू के पास है….फिर भी मौका नहीं मिल रहा है…अब हैरानी की बात है कि जिस टीम में के कप्तान को संजू पसंद है, कोच रहे शास्त्री को पसंद है वो टीम में जगह क्यों नहीं बना पा रहे है? इसके पीछे भी कई और कहानियां जो यहां अभी नहीं सुनाई जा सकती है…हालांकि अब एक काम हो सकता है…दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ टीम अगर अच्छा प्रदर्शन करें, और पंत अच्छा नहीं करते है, तो संजू को ऑस्ट्रेलिया जाने से कोई रोक नहीं सकता है…राहुल की जगह ओपनिंग करवाई जाएगी इसपर कुछ ख़ास नहीं कहा जा सकता है! न्यूज़ीलैंड A और भारत A का मैच चल रहा है, जहां पर संजू ने फिर सबका दिल जीता है…तो दूसरी तरफ बतौर ओपनर पृथ्वी शॉ ने शानदार खेल दिखाया है लेकिन फिर भी राहुल को ढोती टीम इंडिया पृथ्वी जैसे खिलाड़ियों की तरफ नहीं देख रही है