सूर्य कुमार यादव की कुछ तस्वीरें वायरल हो गई है, यहां तक की बार बार क्रिकेट के दिग्गज, क्रिकेट के जानकार और अंपायर तक ज़ूम करके उसे देख रहे है, आख़िर उस तस्वीर में ऐसा क्या है? और सूर्या ने ऐसा नया क्या कर दिया है कि क्रिकेट का नियम बनाने वालों से लोग पूछ रहे है क्या पता था कि एक दिन सूर्या आएगा? गेंदबाज़ों की भावनाओं पर बुलडोजर चलाने वाले सूर्या की पहले एक तस्वीर दिखाते है, भारत के 104 पर चार विकेट गिर गए थे, ऐसा लगा था स्कोर 140 तक ही जाएगा, तभी सूर्या ने रफ्तार पकड़ी और कहानी बदल गई, अब तक की सभी पारी को छोड़ दें तो ये ऐसी पारी है जिसमें कई नए शॉट से सूर्या ने सबको हैरानी में डाल दिया…पहले ये देखिए

20वें ओवर की आख़िरी गेंद, भारत का स्कोर 180 था, सूर्या उसमें कुछ और रन जोड़ना चाहते थे, फिल्ड की सजावट कुछ ऐसी थी, चार खिलाड़ी ऑफ साइड में थे, 5 खिलाड़ी स्टंप के पीछे थे, एक खिलाड़ी लॉन्ग ऑन पर था एक लॉंन्ग ऑफ पर था, गेंदबाज़ ने डर के मारे गेंद वॉइड फेंक दी…गेंद इतनी वॉइड थी की दूसरा कोई बल्लेबाज़ होता तो छोड़ देता…लेकिन हनुमान की तरह सूर्या ने अपना एक कदम करीब साढ़े पांच फीट आगे बढ़ाया, और गेंद को मार दिया…वहां कोई फिल्डर नहीं था, होता भी तो गेंद बाउंड्री पार चली गई थी…ये शॉट देखकर अच्छे-अच्छे हैरान थे कि वॉइड गेंद को ऑनसाइड गली की तरफ कोई कैसे खेल सकते हैं? इसी शॉट पर बहस छिड़ी है कि क्या क्रिकेट का नियम बदलना चाहिए? सूर्या जैसे बल्लेबाज़ों को वॉइड गेंद भी फेंकी जा सकती है?

RRR पोस्टर की तरह भारत का पोस्टर भी जारी हो गया है, सूर्य कुमार यादव विराट कोहली के कंधे पर बैठे है, जैसे बड़ा भाई छोटे भाई को कंधे पर बैठाता है, ठीक वैसे ही…छोटे भाई सूर्या के हाथ में दो बल्ला है…किधर भी गेंद फेंको, फिल्डर लगाओ, रणनीति बनाओ सबके सब मारे जाएंगे? ये तस्वीर बताती है कि टीम इंडिया के लिए सूर्या की ज़रूरत क्या है? ये जोड़ी आपको विश्वकप दिलाने जा रही है, वो इसलिए क्योंकि पिछले चार मैच में दो मैच विराट ने जिताया तो सूर्य कुमार यादव ने जिताया…दो में विराट को मैन ऑफ द मैच मिला दो में सूर्या को मैन ऑफ द मैच मिला…यानि एक फाइनल में जिताएगा दूसरा सेमीफाइनल में जिताएगा….यहां तक की विराट के ठीक बगल वाले नेट्स में सूर्या प्रैक्टिस करते है, दोनों भारत की नई जोड़ी है, और इसलिए विराट को अभी सन्यास के बारे में नहीं सोचना चाहिए, ये जोड़ी वनडे विश्वकप में भी धमाल मचाएगी…

इंग्लैंड को सूर्या से क्यों डर है? दरअसल इंग्लैंड की गेंदबाज़ी तो शानदार है पर जो गति है वो 150 के पार है….यानि जितनी तेज़ गेंद उतनी तेज़ी से फिल्ड से बाहर जाएगी, सूर्य कुमार यादव को फास्ट बॉलर पसंद है, और इंग्लैंड के गेंदबाज़ वोक्स, सैम करन और वुड तीनों को इसी बात का डर है कि फिल्डर कहां लगाएंगे, बॉल कहां फेकेंगे,क्योंकि अगर सेमीफाइनल में इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को सूर्या ने खेल लिया तो 30 गेंद पर 90 रन भी बना सकते हैं, सूर्या का एक जो शतक है वो इंग्लैंड के ख़िलाफ़ है

इसलिए सारी रणनीति सूर्या को लेकर है, और सूर्या पत्नी के साथ वक्त बिता रहे है, समझ रहे है कि मन को शांत कैसे रखा जाए, बेटी को वक्त दे रहे है, और उसके साथ खेल रहे है, ये एयरपोर्ट की तस्वीरें है जब टीम सिडनी जा रही थी, बेटी के साथ सूर्या एकदम रिलैक्स है, विरोधी टीम की नींद उड़ी है…तो समझिए ये पोस्टर गलत नहीं है…एकदम सही लगता है…विराट के कंधे पर बैठकर सूर्या मेला नहीं देख रहा है, बल्कि फिल्ड की सजावट देख रहा है, कहां मारना है ?

सूर्या के पिता की ख़ास तैयारी है, उन्हें पता है ये दो मुकाबले ज़िंदगी पलट देंगे, इसलिए परिवार में हर काम टाल दिया गया है, सेमीफाइनल के बाद ही कुछ होगा, सूर्या का परिवार तैयारी में है, विराट कोहली की पत्नी अनुष्का ने अपनी शूटिंग रोक दी है, रोहित शर्मा की पत्नी भी साथ निभा रही है, दिनेश कार्तिक की पत्नी भी हौसला बढ़ा रही है… इंडियन टीम के साथ नारी का साथ है, जो दुर्गा शक्ति की तरह काम करेगा और भारत विश्वकप जीतकर लौटेगा…इसलिए अभी हर कमेंट टीम के सपोर्ट में करना है, किसी कमी पर बात नहीं करनी है