विराट कोहली ने तीन साल शतक नहीं लगाया तो बड़ा शोर मचा था लेकिन रोहित शर्मा को भी वनडे में शतक लगाये तीन साल हो गए हैं. विराट के फैन इस पर क्या सोचेंगे. मीडिया और सलाहकार…सब जगह सन्नाटा. इससे भी बड़ी खबर ये कि क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम छोड़ने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो वो कहां जाएंगे और भारतीय टीम में किसे मौका मिलने वाला है. और आखिर ये बात कहां से और क्यों निकली है.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आने वाली है. ये सीरीज बहुत अहम होने वाली है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हम पहुंचेंगे या नहीं इसी सीरीज से तय होगा. तो कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों का कहना है कि अब न्यूजीलैंड से सीरीज तो जीत ही ली है तो विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपनी-अपनी रणजी टीम के लिए जाकर खेलना चाहिए और तीसरे वनडे में नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए. ये कहने वालों में पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम जाफर शामिल हैं. इन दोनों का मानना है कि ऐसा करने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी करने का मौका इन खिलाड़ियों को मिलेगा. आप इस पर क्या सोचते हैं. क्या विराट और रोहित शर्मा को रणजी का मैच खेलना चाहिए.

अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले तो मोटरपंप की दुकान चलाने वाले पिता के बेटे रजत पाटीदार का डेब्यू पक्का माना जा रहा है. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और शमी को भी आराम दिया जा सकता है. क्योंकि ये भी टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं. ऐसे में उमरान मलिक और शाहबाज अहमद को मौका दिया जा सकता है. युजवेंद्र चहल भी लाइन में हैं तो कुलदीप या वॉशिंगटन को आराम देकर इन चहल को मौका दिया जा सकता है.

उधर रोहित शर्मा को वनडे में शतक बनाये हुए भी तीन साल हो गए हैं. रोहित शर्मा ने जनवरी 2020 में अपना आखिरी वनडे शतक लगाया था. इस पर कई विराट कोहली फैन भड़के हुए हैं. उनका कहना है कि जब विराट ने तीन साल तक शतक नहीं लगाया था कब सबने शोर मचाया था लेकिन अब रोहित शर्मा के शतक ना बनाने पर कोई कुछ नहीं बोल रहा.
वैसे ये सच है कि रोहित शर्मा ने तीन साल से वनडे क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है. उनकी फॉर्म और फिटनेस को लेकर भी कई तरह के सवाल रहे हैं. लेकिन हाल में उनका प्रदर्शन कुछ बुरा नहीं रहा है. इस पर खुद रोहित ने भी जवाब दिया है. उनका कहना है कि,
मैंने अपने खेलने का तरीका बदला है. पहले मैं इनिंग को लंबा खींचता था लेकिन अब शुरू से ही विरोधी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश रहती है. मुझे शतक ना बनाने पर कोई अफसोस नहीं है. मैं अपने खेल से काफी संतुष्ट हूं.
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा अपने 10 हजार रन पूरे करने के काफी करीब हैं. रोहित शर्मा को पहले से वनडे क्रिकेट मेंम लेजेंड माना जाता है, ऐसे में वर्ल्डकप से पहले उनका पूरे तरीके से फॉर्म में आन बेहद जरूरी है. क्योंकि आप जानते हैं कि जब रोहित फॉर्म में होते हैं तो क्या होता है. 2019 का वनडे वर्ल्डकप आपको याद होगा उसमें रोहित शर्मा ने पांच शतक जड़ दिये थे.
अगर रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में आराम लिया या रणजी खेलने का फैसला किया तो हार्दिक पांड्या पहली बार वनडे में कप्तानी करते नजर आएंगे.