बांग्लादेश की जीत पर क्यों खुश हुआ पाकिस्तान?
बांग्लादेश को जिताने के लिए बाबर सजदे में, रिजवान दुआ में!
खुद नहीं जीत पाया तो अब दूसरों की जीत पर खुशी मना रहा पाकिस्तान
दो दिन पहले ही जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया था. लेकिन आज उनकी बांग्लादेश के सामने एक ना चली. मतलब जिस टीम के सामने पाकिस्तान बेबस नजर आया उन्हें बांग्लादेश ने भी हराया दिया. और बाबर उन्हीं की जीत पर खुशी मनाने लगे. पाकिस्तान में पहली बार बांग्लादेश की जीत पर जश्न मना. इसके पीछे की वजह भी आपको बताएंगे और पाकिस्तान की खस्ता हालत भी आपको समझाएंगे लेकिन उससे पहले आप इस मैच का हाल जान लीजिए.

दरअसल बांग्लादेश ने पहले बल्लबाजी करते हुए 20 ओवर में 150 रन बनाए थे. जिन गेंदबाजों के सामने 2 दिन पहले पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान मिमिया रहे थे उन्हें आज बांग्लादेश के ओपनर शांतो ने जमकर धुना और 55 गेंदों में 71 रनों की पारी खेल डाली. जिसमें उन्होंने 7 चौके और एक छक्का जड़ा. उनके अलावा अफीफ हुसैन ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए, जबकि शाकिब ने 20 गेंदो का सामना करते हुए 23 रनों की पारी खेली. जिम्बाब्वे के लिए नगारवा और मूजारब्बानी ने 2-2 विकेट चटकाये.
अब 151 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम शुरू से ही प्रेशर में नजर आई. उनके दोनों ओपनर सस्ते में आउट हो गए उसके बाद तीसरे नंबर पर आये. शुम्बा भी 8 रन बनाकर चलते बने लेकिन GFX IN- चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये शॉन विलियम्स ने जिम्बाब्वे की पारी को संभाला और शानदार 64 रनों की पारी खेली. अगर वो 19वें ओवर में रनआउट ना होते तो बांग्लादेश को हरा देते लेकिन शाकिबउल हसन की शानदार थ्रो ने 42 गेंदो की उनकी पारी को खत्म कर दिया. उसके बाद जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में 16 रन बनाने थे..आखिरी ओवर में एक छक्का और एक चौका भी लगा लेकिन मोसद्देक हुसैन ने दो बल्लेबाजों को आउट भ कर दिया और आखिरी दो गेंदो में जिम्बाब्वे 5 रन नहीं बना सकी और 3 रन से मैच हार गई.
इस मैच में खास बात ये रही कि जिस सिकंदर रजा ने अकेले पाकिस्तान को हरा दिया था उनकी बांग्लादेश के सामने एक ना चली और उन्होंने अपने 4 ओवर में 35 रन दे दिए.

अब आपको बताते हैं कि बांग्लादेश की जीत पर पहली बार पाकिस्तान क्यों खुश हो रहा है. बांग्लादेश और पाकिस्तान की दुश्मनी के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन आज पाकिस्तान में दुआएं हो रही थी कि बांग्लादेश जीत जाये. बाबर हाथ फैलाए दुआ कर रहे थे और रिजवान सजदे में झुके थे. क्योंकि अगर बांग्लादेश को जिम्बाब्वे आज हरा देता जो थोड़े से चांस पाकिस्तान के इस वर्ल्डकप में आगे जाने के बचे हैं वो यहीं खत्म हो जाते और बाबर एंड कंपनी को फिर से गालियां पड़ने लगतीं.
वैसे आज पाकिस्तान में भारत की जीत की दुआएं भी हो रही हैं. वो पहली बार भारत की जीत के लिए नमाजें पढ़ रहे हैं क्योंकि उनके वर्ल्डकप का भविष्य भारत के ही हाथ में है. अगर भारत अफ्रीका को हराता है तो पाकिस्तान खुश हो जाएगा क्योंकि फिर उनके थोड़े बहुत चांस बने रहेंगे. लेकिन बड़ा सवाल तो ये है कि भारत तो अफ्रीका को हरा भी देगा लेकिन पाकिस्तान क्या नीदरलैंड को हराया पाएगा. क्योंकि यहां से अगर पाकिस्तान एक और मैच हारा तो फिर उनका सफर यहीं खत्म हो जाएगा और पाकिस्तान की अवाम जूतों का हार लेकर बाबर एंड कंपनी के लिए तैयार खड़ी होगी. क्योंकि उनके पूर्व खिलाड़ी तो अभी से कहने लगे हैं कि बाबर सेल्फिश खिलाड़ी है अफने लिए खेलता है.छोटी टीमों के सामने रन बनाता है. जब भी टीम को जरूरत होती है वो काम नहीं आता. इसीलिए अब पाकिस्तान की उम्मीदें भारत से जुड़ी हैं. भारत के जीतने पर ये पहली बार होगा कि पाकिस्तान में जश्न मनेगा और आतिशबाजी होगी.