योगी करने वाले थे राकेश टिकैत को गिरफ्तार, तभी बजा था अमित शाह का फोन
करीब डेढ़ साल बाद इस बाता का खुलासा हुआ कि योगी आदित्यनाथ चुनाव से ठीक पहले राकेश टिकैत की गिरफ्तारी का मन बना चुके थे, राकेश टिकैत की गिरफ्तारी का समय और दिन निर्धारित हो चुका था, पुलिस को बाबा का आदेश मिल चुका था. मोदी सरकार को ख़बर नहीं थी कि योगी राकेश टिकैत को गिरफ्तार करवाने वाले हैं, उस वक्त राकेश टिकैत बार-बार लखनऊ आने की धमकी दे रहे थे, और योगी को ब्लैकमेल कर रहे थे, ऐसे में योगी ने बिना चुनाव में नुकसान और फायदा सोचे ये तय कर लिया था राकेश टिकैत को कैसे और कहां गिरफ्तार किया जाना है, ये बात लगभग सबको पता हो गई थी, वो अंतिम रात होती तभी क्या अमित शाह ने फोन कर योगी को मना कर दिया था? ऐसा दावा खुद राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक 100 बार कर चुके हैं कि योगी राकेश टिकैत को पुलिस से पिटवाना चाहते थे, और गिरफ्तार करवाना चाहते थे, हालांकि हम आपको सत्यपाल मलिक की बात सुनवाएं उसके पहले बताते हैं, जब हमारे सहयोगी अभिषेक शांडिल्य ने बीजेपी के एक नेता से पूछा तो उनका क्या कहना था. नाम न छापने की शर्त पर कहते हैं.

मैं उन दिनों अपने लोकसभा क्षेत्र में था, मेरे पास एक किसान नेता का फोन आया, उन्होंने कहा कि टिकैत साहब की गिरफ्तारी की तैयारी हो रही है, योगी सरकार पुलिस भेजकर टेंट तोड़वा रही है, टेंट से लोग जा भी रहे हैं, पुलिस क्रूरता करने वाली है, मैंने तुरंत यूपी के एक बड़े अधिकारी को फोन लगाया, पूछा क्या सच में ऐसा करने वाले हैं? उन्होंने कहां ऐसी कोई रणनीति नहीं है, बस टिकैत साहब को कस्टडी में लेने का आदेश है. ये बात कोई छोटी बात नहीं थी, टिकैत की गिरफ्तारी मतलब किसान आन्दोलन में पेट्रोल डालने जैसा था. हालांकि फिर कार्रवाई शाह के कहने पर टल गई!
अभिषेक शांडिल्य और BJP नेता की आपसी बातचीत का हिस्सा

इधर पुलिस कर रही थी तैयारी, उधर आधी रात को 1 नेता ने शाह को नींद से उठाया
कुछ ऐसा ही दावा सत्यपाल मलिक भी करते हैं, उनका कहना है कि सरकार की पूरी मंशा थी वो टिकैत को गिरफ्तार कर जेल में डाल दें…जिसके बाद मैंने रात को शाह को जगाया और बोला कि आप योगी को रोके नहीं तो वो बुलजोडर भेज रहे है

दरअसल सत्यपाल मलिक को मोदी ने ही राज्यपाल बनाया था लेकिन वो आजकल मोदी का ही विरोध करते हैं, ख़बर तो यहां तक है कि वो RLD में शामिल होकर सक्रिय राजनीति में वापसी करेंगे? हालांकि सत्यपाल मलिक की बात से एक बात तो साफ है, योगी डर कर काम करने वाले नेता नहीं लगते है, चुनाव के ठीक पहले राकेश टिकैत की गिरफ्तारी का आदेश का मतलब समझते हैं आप? फिर भी योगी ने मन बना लिया था…राकेश टिकैत हालांकि उस सुबह खूब रोए, फिर बाद में पूरे चुनाव में रोए लेकिन जनता ने योगी को हंसने का मौका दिया था…यूपी की सियासत में योगी फिलहाल सबसे ताकतवर है, अगर कोई कमज़ोर है तो वो हैं टिकैत…क्योंकि चुनाव के बाद से वो योगी के डर से जीते है, उन्हें भी पता है कि अगर कोई गलती अभी की तो गिरफ्तारी पक्की है, और इस बार शाह फोन भी नहीं करेंगे क्योंकि चुनाव भी नहीं है