नई दिल्ली : एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से हरा दिया है. करारी हार के बाद पकिस्तान के खिलाड़ियों व कोच की बौखलाहट देखने को मिल रही है. मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह जीत देश की सुरक्षा में जुटे जवानों और शहीद परिवारों को समर्पित है. सूर्या ने भावुक होकर कहा कि यह हमारे देश के लिए तोहफा है. हम शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं और यह जीत आर्म्ड फोर्सेस को पूरी तरह से समर्पित है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्य कुमार यादव से पूछा गया कि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ क्यों नहीं मिलाया तो इस पर सूर्या ने साफ कहा कि यह फैसला पहले से तय था. हमारी सरकार और बीसीसीआई इसको लेकर सहमत थे. हमको मैदान पर खेल का प्रदर्शन दिखाना था और पाकिस्तान को उसी भाषा में तगड़ा जवाब देना था. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान बिलबिला गया है. मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली अवॉर्ड समारोह में शामिल ही नहीं हुए.
हेड कोच ने निकाली भड़ास
पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल के हेड कोच माइक हेसन ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों का यह व्यवहार निराशाजनक था. इसलिए उनके कप्तान ने इसमें हिस्सा नहीं लिया. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी इस मामले को औपचारिक रूप से उठाया है. PCB ने बताया कि टीम मैनेजर नवीद अख्तर चीमा ने भारतीय टीम व मैच रेफरी के रवैये के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि टॉस के समय रेफरी ने दोनों कप्तानों से हाथ न मिलाने का अनुरोध किया था. कुल मिलाकर भारत ने जहां जीत को देश की सेना को समर्पित कर भावनात्मक संदेश दिया. वहीं, पाकिस्तान हार के बाद बिलबिला गया है और विरोध दर्ज करा रहा है. मैच खत्म होने के बाद भी दोनों देशों के बीच यह तनाव साफ झलक रहा है.