नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दावे के एक दिन बाद कि हरियाणा की चुनावी सूची में एक ब्राज़ीलियाई मॉडल की तस्वीर 22 बार इस्तेमाल हुई, इंडिया टुडे टीवी ने एक वोटर रिकॉर्ड खोजा, जिसमें वही तस्वीर थी, लेकिन इस बार यह एक ऐसी महिला से जुड़ी थी जो मार्च 2022 में मर चुकी थीं. वोटर, गुनीया, विनोद की पत्नी, दो साल से ज़्यादा पहले मर चुकी थीं. उनके परिवार ने हैरानी जताई कि उनका नाम अभी भी वोटर लिस्ट में है, और वो भी एक विदेशी महिला की तस्वीर के साथ. गुनीया की सास ने कहा, "हमें नहीं पता क्या हुआ." उन्होंने बहू की मौत का प्रमाणपत्र भी दिखाया.
परिवार ने बताया कि गुनीया ने मौत से पहले वोट डाला था, लेकिन उन्हें नहीं पता कि ऐसी फोटो ग़लती कैसे हुई. राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोटर धांधली का आरोप लगाया था, दावा किया कि एक ब्राज़ीलियाई मॉडल की तस्वीर सीमा, स्वीटी और सरस्वती जैसे नामों से बार-बार इस्तेमाल हुई. उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी टीम ने 25 लाख फर्जी वोटर एंट्री पाईं, जो राज्य के कुल मतदाताओं का लगभग 12 प्रतिशत है. गांधी ने कहा, "हरियाणा में दो करोड़ वोटर हैं, और उनमें से 25 लाख फर्जी हैं."
अब, जिस महिला की तस्वीर से विवाद शुरू हुआ, उन्होंने हैरानी जताई है. लारिसा के नाम से पहचानी गईं, उन्होंने कहा कि तस्वीर उनके शुरुआती मॉडलिंग दिनों की है और यह एक पुरानी स्टॉक फोटो है जिसे बिना उनकी जानकारी के इस्तेमाल किया गया. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, "मेरा भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. मेरी फोटो एक स्टॉक इमेज प्लेटफॉर्म से खरीदी गई और बिना मेरी भागीदारी के इस्तेमाल की गई. ये मैं नहीं हूं, मैं भारत कभी गई भी नहीं." साथ ही कहा, "मैं एक ब्राज़ीलियाई डिजिटल इन्फ्लुएंसर और हेयरड्रेसर हूं, और मुझे भारतीय लोग पसंद हैं."
लारिसा ने खुलासा किया कि राहुल गांधी की प्रेस ब्रीफिंग के बाद उनकी तस्वीर वायरल होने पर उनके इंस्टाग्राम पर अचानक भारतीय यूज़र्स के मैसेज और कमेंट्स की बाढ़ आ गई. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मेरे भारतीय फॉलोअर्स का स्वागत है मेरे इंस्टाग्राम पर! लगता है मुझे अब बहुत सारे भारतीय फॉलोअर्स मिल गए हैं. लोग मेरी फोटोज़ पर कमेंट कर रहे थे जैसे मैं चुनी गई हूं! स्पष्ट कर दूं, वो मैं नहीं थी, सिर्फ मेरी फोटो थी."