नई दिल्ली: बिहार के पहले चरण के मतदान के बीच लखीसराय सीट पर सियासी तूफान खड़ा हो गया. भाजपा उम्मीदवार और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का काफिला खोरियारी गांव के बूथ नंबर 404-405 पहुंचा तो राजद समर्थकों ने उन्हें घेर लिया. चप्पल उछालीं, गोबर फेंका, मुर्दाबाद के नारे लगाए और आगे बढ़ने से रोक दिया.
मौके पर भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस की मौजूदगी से बड़ा बवाल टल गया. विजय सिन्हा ने गुस्से में कहा, ''ये राजद के गुंडे हैं. NDA सत्ता में आते ही इनके छत पर बुलडोजर चलवाएंगे. गांव में घुसने नहीं दे रहे. मेरे पोलिंग एजेंट को खदेड़ दिया, वोट डालने नहीं दिया. गुंडागर्दी की हद देखिए!''
उन्होंने SP पर बरसते हुए कहा, ''SP कायर और कमजोर हैं. कहते हैं शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है, जबकि गुंडे उपमुख्यमंत्री को ही बाहर निकलने से रोक रहे हैं. कोई घटना हुई तो यहीं धरना देंगे. ऐसे निष्क्रिय प्रशासन पर धिक्कार है!''