पत्नी के साथ धरने पर बैठे जन सुराज उम्मीदवार एवं पूर्व IG आरके मिश्रा, SHO पर गंभीर आरोप

Amanat Ansari 06 Nov 2025 05:47: PM 1 Mins
पत्नी के साथ धरने पर बैठे जन सुराज उम्मीदवार एवं पूर्व IG आरके मिश्रा, SHO पर गंभीर आरोप

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के मतदान के बीच दरभंगा से हंगामे की खबर आई है. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व IG आरके मिश्रा अपनी पत्नी के साथ नगर थाना परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. उनका साफ आरोप है कि हसन चौक पर BJP विधायक संजय सरावगी के समर्थकों ने उनके साथ अभद्रता की, और शिकायत करने पर थानाध्यक्ष ने कोई एक्शन नहीं लिया.

मिश्रा ने कहा, ''मैं तब तक नहीं हटूंगा जब तक थानाध्यक्ष को सस्पेंड नहीं किया जाता.'' उन्होंने SHO पर विधायक के इशारे पर काम करने का इल्जाम लगाते हुए कहा कि पुलिस वाले गुंडों को खुली छूट दे रहे हैं. पिछले चार दिनों में थानेदार ने दो बार उनके साथ बदतमीजी की है. सीनियर SP से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

विवाद की जड़ एक छोटी सी घटना में है. मिश्रा के एक कार्यकर्ता ने BJP के चुनावी ऑफिस पर लगे पोस्टर की फोटो ली, तो वहां मौजूद लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. जब मिश्रा ने FIR दर्ज करने को कहा, तो पुलिस ने उन्हें खुद थाने बुला लिया.

धरने पर बैठे मिश्रा ने BJP पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, ''BJP का चाल-चरित्र-चेहरा दोहरा है. प्रदेश अध्यक्ष पर हत्या का केस, सरकार में गरीबों का हक लूटकर कमीशनखोरी ऐसी पार्टी नैतिकता की दुहाई न दे.'' स्वास्थ्य मंत्री पर तंज कसते हुए बोले, ''कॉटन कमीशन के पैसे हजम करने वाले मंत्री हैं ये.'' PM मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा, ''अटल जी जैसे संत पुरुष के सामने आपकी सरकार पानी मांगती है.'' इस घटना ने दरभंगा के चुनावी माहौल को और गरमा दिया है.

Jan Suraj Gormer IG Election RK Mishra Jan Suraj protest

Recent News