इधर वोटिंग, उधर मुंबई से खेसारी लाल यादव के लिए आई बुरी खबर: बंगले पर चलेगा बुलडोजर?

Amanat Ansari 06 Nov 2025 01:48: PM 1 Mins
इधर वोटिंग, उधर मुंबई से खेसारी लाल यादव के लिए आई बुरी खबर: बंगले पर चलेगा बुलडोजर?

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दमदार सितारे और आरजेडी के छपरा उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को अब महाराष्ट्र से झटका लग सकता है. मीरा रोड पर बसे उनके आलीशान घर पर मीरा भायंदर महानगरपालिका ने अवैध निर्माण का नोटिस ठोक दिया है. नोटिस में साफ चेतावनी दी गई है कि घर के बाहर लगे लोहे के फ्रेम और छत को फौरन तोड़ फेंका जाए, वरना अतिक्रमण टीम खुद जाकर बुलडोजर चला देगी. यह विवाद तब भड़का जब निगम ने इलाके में अतिक्रमण का सर्वे किया.

इसी चेकिंग में खेसारी के बंगले के आसपास बिना मंजूरी के बने ढांचे का पता चला. फिलहाल खेसारी और उनका परिवार बिहार के चुनावी दौड़ में जुटे हैं, इसलिए मीरा रोड वाला घर खाली पड़ा था. वहां जाकर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई जवाबदेह व्यक्ति नहीं मिला. उधर, निगम में छुट्टी के चलते अधिकारियों से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आ सका.

नोटिस के मुताबिक, वार्ड नंबर 4, मीरा रोड ईस्ट, पुराने पेट्रोल पंप के सामने कनासिक काउंटी में नताशा पार्क के पिछले हिस्से में रो हाउस नंबर 1 और 2 पर लोहे के एंगल व शीटों से ग्राउंड फ्लोर से लेकर दूसरी मंजिल तक अवैध शेड बनाया गया है. साइट इंस्पेक्शन में पुष्टि हुई कि अप्रूव्ड प्लान के बिना ही ये बदलाव किए गए हैं.

नोटिस में स्पष्ट निर्देश है कि खुद ही इन अवैध हिस्सों को हटाओ, नहीं तो निगम नियमों के तहत कार्रवाई करेगा. निर्माण तोड़ दिया जाएगा और खर्चा भी उम्मीदवार से ही वसूला जाएगा. आरजेडी के इस स्टार कैंडिडेट का मुकाबला छपरा सीट पर भाजपा की छोटी कुमारी और इंडिपेंडेंट राखी गुप्ता से है. उनकी सीट पर वोटिंग पहले चरण में यानी 6 फरवरी को ही होने वाली है.

khesari lal yadav mira bhayandar municipal corporation khesari lal yadav news

Recent News