हारिस रऊफ के बाद अब उनकी पत्नी ने की चीप हरकत, इंस्टाग्राम पर डाली गंदी वीडियो

Amanat Ansari 23 Sep 2025 01:43: PM 1 Mins
हारिस रऊफ के बाद अब उनकी पत्नी ने की चीप हरकत, इंस्टाग्राम पर डाली गंदी वीडियो

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से धूल चटा दी, लेकिन यह जीत मैदान के बाहर के विवादों की आग में जल रही है. रविवार रात दुबई स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच के बाद पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ की हरकतें और उनकी पत्नी का सोशल मीडिया पर डाला गया तंज सुर्खियों में छा गया है. पहले साहिबजादा फरहान का गन-पोज वाला जश्न, फिर रऊफ का बाउंड्री पर इंडियन दर्शकों को निशाना बनाते हुए '6-0' का इशारा. ये सब मिलकर विवाद की मशाल जला रहे थे.

मैच के दौरान जब भारतीय फैंस कोहली-कोहली के नारे बरसा रहे थे, रऊफ ने बाउंड्री लाइन पर खड़े होकर उंगलियां फैलाकर 6-0 दिखाया, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के दावे का इशारा लग रहा था. क्योंकि पाकिस्तान दावा करता है कि उन्होंने छह भारतीय विमानों को मार गिराया था. वीडियो वायरल होते ही दर्शक भड़क उठे, और रऊफ ने कथित तौर पर विमान गिरने जैसा इशारा भी किया, जिससे तनाव चरम पर पहुंच गया.

इसी दौरान, अभिषेक शर्मा के छक्के पर बाउंड्री पर रऊफ से उनकी तीखी नोकझोंक हो गई, जिसके बाद अभिषेक ने कहा कि पाकिस्तानी गेंदबाज बेवजह भारतीय बल्लेबाजों को भड़काने की कोशिश कर रहे थे. अब इस आग में घी डालने का काम किया हारिस रऊफ की पत्नी मुजना मसूद मलिक ने. मैच हारने के तुरंत बाद उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रऊफ की एक फोटो शेयर की, कैप्शन में लिखा- "मैच हार गए, लेकिन जंग जीत गए." जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. विवाद बढ़ते देख मुजना ने जल्दी ही इसे डिलीट कर लिया, लेकिन तब तक स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे.

भारत में तो यूजर्स ने इसे घिनौनी हरकत करार देते हुए रऊफ के पूरे परिवार पर तीखे कमेंट्स की बौछार कर दी. कुछ ने तो उन्हें आतंकी समर्थक तक कह डाला. बता दें कि मुजना खुद एक जाना-माना चेहरा हैं. फैशन डिजाइनिंग में डिग्री होल्डर, मॉडल, इन्फ्लूएंसर और टिकटॉक सेंसेशन, जिनके इंस्टाग्राम पर 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. दिसंबर 2022 में उन्होंने पारंपरिक निकाह रचाकर रऊफ से शादी की थी. 

Haris Rauf Muzna Masood Malik Haris Rauf wife Haris Rauf controversial action

Recent News