Border-Gavaskar Trophy : KL Rahul ने खुद दी अपनी इंजरी पर अपडेट, पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं ?

Ajay Thakur 17 Nov 2024 07:43: PM 1 Mins
Border-Gavaskar Trophy : KL Rahul ने खुद दी अपनी इंजरी पर अपडेट, पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवम्बर से पर्थ में शुरू होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे थे. टीम के दो प्रमुख बल्लेबाज, शुभमन गिल और केएल राहुल, दोनों को चोटें आई थीं. हालांकि, अब केएल राहुल ने अपनी चोट के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया है, जिससे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को राहत मिली है.

केएल राहुल का फिटनेस अपडेट:

बीसीसीआई ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें केएल राहुल को अभ्यास करते हुए देखा गया. इस वीडियो में राहुल आराम से बैटिंग कर रहे थे और उनके साथ बीसीसीआई के फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार और कमलेश जैन उनकी फिटनेस पर बात कर रहे थे. 

कमलेश जैन ने बताया, "राहुल की कोहनी में कोई फ्रैक्चर या हड्डी संबंधित समस्या नहीं है." वहीं, योगेश परमार ने कहा, "हमने राहुल के स्कैन और एक्स-रे कराए थे. रिपोर्ट्स ने यह साफ कर दिया कि ये केवल दर्द को नियंत्रित करने और राहुल को विश्वास दिलाने का मामला है. मेडिकल दृष्टिकोण से राहुल पूरी तरह फिट हैं."

राहुल का बयान:

केएल राहुल ने अपनी फिटनेस के बारे में खुशी जताते हुए कहा, "मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हूं. यहां जल्दी आकर ट्रेनिंग करना बहुत फायदेमंद रहा. अब मैं इस सीरीज के लिए बहुत उत्साहित हूं."

केएल राहुल को चोट कैसे लगी थी?

राहुल को यह चोट प्रसीध कृष्णा के एक शॉर्ट बॉल पर लगी थी, जो उनके कोहनी पर लगी थी. इसके बाद वह दर्द के कारण मैदान से बाहर चले गए थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हैं और पहले टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं.

BCCI Border-Gavaskar Trophy KL Rahul IND vs AUS India vs Australia KL Rahul Injury Update

Recent News