सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: फाइनल में मध्य प्रदेश, दिल्ली को हराकर बनाई जगह

Global Bharat 14 Dec 2024 09:06: AM 1 Mins
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: फाइनल में मध्य प्रदेश, दिल्ली को हराकर बनाई जगह

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. यह मुकाबला शनिवार, 15 दिसंबर को खेला गया. मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 29 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए, जिसमें उनकी स्ट्राइक रेट 227.59 रही.

दिल्ली ने बनाए 146 रन

मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन अनुज रावत ने बनाए, जिन्होंने 24 गेंदों में नाबाद 33 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. मध्य प्रदेश के वेंकटेश अय्यर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए.

मध्य प्रदेश की शानदार जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर की पहली ही गेंद पर अरपित गौर शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे ओवर में टीम ने 20 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया, जब शुभ्रांशु सेनापति सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सातवें ओवर में 46 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा, जब हर्ष गवली ने 18 गेंदों में 30 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल था.

इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार और हरप्रीत सिंह ने चौथे विकेट के लिए 106 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई. रजत पाटीदार ने 29 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए. वहीं, हरप्रीत सिंह ने 38 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन की पारी खेली.

फाइनल में भिड़ंत मुंबई से

मध्य प्रदेश ने यह मुकाबला 15.4 ओवर में 7 विकेट से जीत लिया. अब फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर, रविवार को मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा. फाइनल में मध्य प्रदेश की टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Madhya Pradesh vs Delhi

Description of the author

Recent News