MS Dhoni new hair cut: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अपने नए हेयर कट को लेकर शोसल मीडिया पर छाए हुए हैं. दरअसल एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने लहराते बालों को छोड़कर नया लुक अपनाया है. 43 वर्षीय धोनी (Dhoni) ने इस बार ज़्यादा स्लीक हेयर कट करवाया है. उन्होंने अपने बालों को ब्राउन बेस पर ही रखा है, लेकिन उनके नए हेयरस्टाइल में ऊपर की तरफ़ सुनहरे रंग की धारियां हैं और नीचे की तरफ थोड़ा सा फीकापन है. उनके नए हेयर कट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और सुर्खियां बटोर रही है.
मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम (Hair stylist Aalim Hakim), जिन्होंने धोनी को उनका पिछला हेयर कट दिया था, उन्होंने एक बार फिर नया लुक देने में धोनी की मदद की है. आलिम हकीम (Aalim Hakim) ने इंस्टाग्राम पर धोनी के नए हेयरस्टाइल को दिखाते हुए कैप्शन में लिखा कि महेंद्र सिंह धोनी. हमारे एकमात्र थाला. बता दें कि हकीम की पिछली पोस्ट के तीन महीने बाद धोनी ने यह नया हेयरकट करवाया है. गौरतलब हो कि एमएस धोनी की कोई भी झलक उनके प्रशंसकों के बीच वायरल हो जाती है, क्योंकि भारतीय कप्तान अपनी निजी जिंदगी को निजी रखते हैं.
बता दें कि धोनी जब 2007 में आपीएल खेलने आए थे तो उनके लंबे बाल थे. वहीं 2024 में भी धोनी ने उसी कट को अपनाया था. धोनी के इस लुक को फैंस ने काफी पसंद भी किया था. अब आगामी आईपीएल सीजन से पहले भी धोनी के लुक को लेकर फैंस उत्साहित हैं और शोसल मीडिया पर तरह-तरह की प्रक्रियाएं दे रहे हैं. फैंस यह जानने को लेकर उत्सुक हैं कि क्या यह सीजन महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन होगा. वहीं कयास भी लगाए जा रहे हैं कि एमएस धोनी इसबार संन्यास ले लेंगे. गौरतलब हो कि महेंद्र सिंह धोनी जब भी मैदान में उतरे तो उन्होंने फैंस का खूब मनोरंजन किया. इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि धोनी धोनी फैंस को खूब एंटरटेन करेंगे.