IND vs PAK: भारत से मुकाबले से पहले पाकिस्तान हॉकी ने दी चेतावनी: 'अगर भारतीय खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाए...'

Amanat Ansari 13 Oct 2025 08:43: PM 1 Mins
IND vs PAK: भारत से मुकाबले से पहले पाकिस्तान हॉकी ने दी चेतावनी: 'अगर भारतीय खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाए...'

नई दिल्ली: मलेशिया के जोहर बह्रू में मंगलवार को सुल्तान ऑफ जोहर कप के मैच में पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (पीएचएफ) ने अपनी नेशनल टीम के खिलाड़ियों को भारत के खिलाड़ियों से किसी तरह की झड़प न करने की सलाह दी है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हाल ही के एशिया कप मैचों में, जिसमें फाइनल भी शामिल है, भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाया था.

इसके जवाब में पाकिस्तान ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) और आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई थी. अब हॉकी के इस मैच में भी भारतीय जूनियर पुरुष टीम से वैसा ही व्यवहार होने की उम्मीद है. पीएचएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खिलाड़ियों को पहले से तैयार किया गया है कि अगर भारतीय टीम हाथ न मिलाए तो उन्हें क्या करना है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बता दिया गया है कि अगर मैच से पहले या बाद में भारतीय खिलाड़ी हाथ न मिलाएं, तो इसे नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाएं. साथ ही, मैच के दौरान कोई भावुक झगड़े या इशारे न करें.

टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने मजबूत शुरुआत की और मलेशिया को 7-1 से हरा दिया, लेकिन बाद में ग्रेट ब्रिटेन से हार गया. इससे पहले अगस्त में बिहार के राजगीर में हुए पुरुष एशिया कप से पाकिस्तान ने खुद को बाहर रखा था, और उसकी जगह बांग्लादेश ने ली. फेडरेशन ने खिलाड़ियों को साफ कहा है कि वे सिर्फ मैचों पर ध्यान दें, बाकी कुछ न सोचें.

ICC Great Britain confrontations hockey story ind vs pak

Recent News