प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत, गुजरात में 4 की गई जान

Amanat Ansari 15 Feb 2025 01:15: PM 1 Mins
प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत, गुजरात में 4 की गई जान

नई दिल्ली: बीती रात प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि ये सभी श्रद्धालु थे, जो छत्तीसगढ़ से महाकुंभ स्नान करने के लिए आ रहे थे. जानकारी मिली है कि श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की बस से टक्कर हो गई. हादसे के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद न सिर्फ बोलेरो में सवार 10 लोगों की मौत हो गई, बल्कि बस में सवार लोग भी घायल हुए हैं.

हादसे में 19 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. शोर सुनकर स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला. सभी घायलों को त्वरित नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर घटी है. जानकारी मिली है कि बोलेरो छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज आ रही थी, वहीं बस प्रयागराज से रायगढ़ जा रही थी. हादसे में बोलेरो सवार ड्राइवर सहित सभी 10 लोगों की मौत हो गई है.

वहीं घायल सभी 19 लोग बस में सवार थे. पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है. सभी मृतक कोरबा निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों को लेकर बताया जा रहा है कि संभवत: ड्राइवर को नींद आ गई होगी, जिस वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई होगी. पुलिस ने जानकारी दी है कि फिलहाल सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जांच पूर्ण होने के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी.

गुजरात के दाहोद में 4 श्रद्धालुओं की मौत

उधर गुजरात के दाहोद में श्रद्धालुओं की गाड़ी खड़े ट्रक से भीड़ गई, जिसमें कुल 4 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर घटी है. पुलिस ने जानकारी दी है कि श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे. रात करीब 2 बजे के आस-पास श्रद्धालुओं की गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई. पुलिस ने बताया है कि मृतकों में एक महिला भी शामिल हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है. सभी मृतकों और घायलों की पहचान कर परिजनों को सूचना दे गई है.

Prayagraj road accident Mahakumbh road accident pilgrim road accident UP road accident

Recent News