प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 7 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इसी बीच पीएम मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ बातचीत की है. वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस बार उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता शामिल होने वाले हैं.
सीएम योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath ) के मंत्रिमंडल के साथ बड़े पैमाने पर यूपी से नेता बुलाए गए है. साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि लोकसभा चुनाव में हारे और जीते हुए एनडीए के सभी उम्मीदवारों को भी बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें-https://globalbharattv.in/news/names-of-ministers-who-took-oath-along-with-narendra-mo
साथ ही 2019 के जीते हुए सांसद को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है और उत्तर प्रदेश के एनडीए के एमएलसी और विधायकों को भी निमंत्रण भेजा गया है. साथ ही लोकसभा क्षेत्र के संयोजक और प्रभारी विस्तारकों, क्लस्टर इचांर्ज को भी अमंत्रित किया गया है. साथ ही पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही सहयोगी दलों के नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है.