IPL 2025 : 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की फीस PSL जीतने वाली टीम के बराबर ?

Ajay Thakur 28 Nov 2024 12:51: PM 1 Mins
IPL 2025 : 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की फीस PSL जीतने वाली टीम के बराबर ?

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रिषभ पंत ने सबसे महंगे खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया. लखनऊ सुपरजायंट्स ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि, इस नीलामी में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. वैभव की बोली की तुलना पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फाइनलिस्ट टीम को मिलने वाली राशि से की जा रही है. आइए जानते हैं इस तुलना में कितनी सच्चाई है.

पीएसएल फाइनलिस्ट टीम को कितनी मिलती है रकम?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीएसएल विजेता टीम को 14 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (लगभग 4.15 करोड़ भारतीय रुपये) देता है. वहीं, फाइनल हारने वाली टीम को 5.6 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (करीब 1.6 करोड़ भारतीय रुपये) मिलते हैं.

वैभव की बोली और पीएसएल फाइनलिस्ट टीम की कमाई में अंतर

वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में जो रकम मिली है, वह पीएसएल फाइनल में हारने वाली टीम की राशि के बेहद करीब है. दोनों के बीच का अंतर सिर्फ 50 लाख रुपये का है. अगर वैभव की बोली में तीन-चार और टीमें शामिल होतीं, तो यह अंतर भी खत्म हो सकता था.

आईपीएल में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल के इतिहास में नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने उनमें जो भरोसा दिखाया है, वह काबिले तारीफ है. अब देखना यह होगा कि 2025 के आईपीएल सीजन में उन्हें कितने मौके मिलते हैं.

वैभव सूर्यवंशी का क्रिकेट करियर

बिहार से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वैभव ने अब तक पांच प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. इस साल (2024) उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. 10 पारियों में उन्होंने कुल 100 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रन है. गेंदबाजी में उन्होंने दो पारियों में एक विकेट लिया है. इसके अलावा, वैभव ने एक टी20 मैच में 13 रन बनाए हैं.

वैभव की कहानी उनकी मेहनत और काबिलियत को दर्शाती है. छोटी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना आसान नहीं है. राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल में उनका प्रदर्शन देखना क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद रोमांचक होगा.

IPL 2025 IPL 2025 Mega Auction PAKISTAN SUPER LEAGUE rajasthan royals Vaibhav Suryavanshi

Recent News