कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर

Global Bharat 07 May 2024 12:53: PM 1 Mins
कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर

जम्मू कश्मीर के पूंछ में एयर फोर्स के काफीले पर आतंकियों के हमले के बाद से ही लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि कुलगाम जिले के रेडवानी पायीन इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.

पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की नाकेबंदी के बाद हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अबतक 3 आतंकवादी को ढेर कर दिया है. पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद उन्हें ठिकाने से बाहर निकालने के लिए एक अभियान शुरू किया गया.

इस दौरान जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. दोनों ओर से फायरिंग अभी जारी है. कुलगाम में मुठभेड़ पूंछ आतंकी हमले के बाद हुई है, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था और चार अन्य घायल हो गए थे.

Recent News