दशकों से संसद की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ की सोमवार को अधिकारिक रूप से विदाई हो रही है. इनकी जगह अब सीआईएसएफ के जवान लेंगे.
पिछले साल संसद में एक बड़े सुरक्षा उल्लंघन के लगभग पांच महीने बाद यह बड़ा कदम उठाया गया है. 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक होने के बाद से ही बड़े बदलाव के कायास लगाए जा रहे थे.
ज्ञात रहे कि 1400 से अधिक सीआरपीएफ के जवानों की जगह सीआईएसएफ के 3300 से अधिक कर्मी आतंकवाद रोधी तथा अन्य सुरक्षा दायित्वों की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले लेंगे.